Latest News

Friday, November 24, 2023

चेतगंज पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की मोबाइल बरामद

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्र०नि० वेद प्रकाश राय चेतगंज के कुशल नेतृत्व में दिनांक 24.11.2023 को उ0नि0 श्रीप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी तेलियाबाग मय हमराह पुलिस बल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि आपके मु0अ0सं0 116/23 धारा 379 भादवि में वांछित जो मोबाइल चोरी किया था। वह व्यक्ति चौकाघाट कि तरफ से पैदल तेलियाबाग की तरफ आ रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है, मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके मौके पर पहुंचकर मुखबिर खास की निशान देही पर अभियुक्त सुदर्शन पटेल पुत्र विरेन्द्र पटेल पता चिल विला कुण्डी, थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष को एक बारगी दबिश देकर मौके पर पकड़ लिया गया। अभियुक्त सुदर्शन पटेल उपरोक्त की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के पास से 01 अदद मोबाइल रियल मी बरामद हुआ। अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए समय करीब 04:10 AM बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाया गया। अभियुक्त के पास से बरामद 01 अदद मोबाइल रियल मी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 116/2023 धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।




पूछताछ करने पर अभियुक्त सुदर्शन पटेल पुत्र विरेन्द्र पटेल पता चिल विला कुण्डी, थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष ने बताया कि साहब मैनें दिनांक 23/11/2023 को समय 09.30 बजे रात्रि में एक महिला की जेब से मोबाइल चोरी कर लिया था आज में अपनी मोटर साइकिल के बारे में पता लगाने जा रहा था कि आप लोग देख कर मैं भागने के फिराक में था कि आप लोगों द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।


गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पलिस टीम में उ0नि0 श्रीप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी तेलियाबाग कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 पनव पाण्डेय थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 अजीत कुमार सिंह थाना चेतगज कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अमरजीत थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment