पूछताछ करने पर अभियुक्त सुदर्शन पटेल पुत्र विरेन्द्र पटेल पता चिल विला कुण्डी, थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष ने बताया कि साहब मैनें दिनांक 23/11/2023 को समय 09.30 बजे रात्रि में एक महिला की जेब से मोबाइल चोरी कर लिया था आज में अपनी मोटर साइकिल के बारे में पता लगाने जा रहा था कि आप लोग देख कर मैं भागने के फिराक में था कि आप लोगों द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें: इन राशियों समेत इन जातकों के लिए बढ़िया रहेगा शुक्रवार, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, पढ़ें सभी राशियों का हाल
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पलिस टीम में उ0नि0 श्रीप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी तेलियाबाग कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 पनव पाण्डेय थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 अजीत कुमार सिंह थाना चेतगज कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अमरजीत थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment