Latest News

Saturday, November 4, 2023

चेतगंज पुलिस ने चोरी के आरोप में अभियुक्त रितेश को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना परमु0अ0सं0 106/2023 धारा 380,457,411 भादवि थाना चेतगंज कमिश्नरेट से सम्बन्धित अभियुक्त रितेश प्रजापति पुत्र गोविन्द प्रजापति पता- मिसिरपुर, थाना- रोहनिया, जनपद वाराणसी को बाड़ू बीर बाबा के पास चौकाघाट से समय करीब 00.30AM बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना स्थानीय पर लाया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Uploading: 181262 of 181262 bytes uploaded.


यह भी पढ़ें: चौक पुलिस ने लगभग 3 लाख रूपये का मोबाइल का सामान शातिर चोर को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी तेलियाबाग थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 पवन पाण्डेय थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी, का0 सम्हारू गुप्ता थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी, का0 राजकुमार थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे

यह भी पढ़ें: चिरईगांव विकास खंड में आगजनी करने वाले टेंट व्यवसायी और उसके दो सहयोगियों पर एफआईआर


No comments:

Post a Comment