Latest News

Thursday, November 2, 2023

कैण्ट पुलिस ने दुराचार के शातिर आरोपी अरमान कुरैशी को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम,फरार/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मेंश्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मेश्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कैण्टके नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना परमु000-0502/23 धारा 323/376/506भा00वि0 3/5(1) 0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व 67 आई0टी0एक्ट थाना कैण्टसे संबंधित वांछित अभियुक्त अरमान कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी निवासी एस-8/25 पक्की बाजार कचहरी थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसीको दिनांक-02.11.2023 को समय करीब 11.55 बजे शास्त्रीघाट थाना कैण्ट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वाराअग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


यह भी पढ़ें: सिंधौरा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त आकाश कुमार को किया गिरफ्तार, कब्जे से अपहृता बरामद

दिनांक 02.11.2023 को आवेदिका की तहरीर पर अभियुक्त द्वारा खुद को हिन्दू बताते हुए प्यार का झांसा देने व मना करने पर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनानेमारपीट कर धमकी देने तथा अभियुक्त द्वारा बनाई गई खुद की वीडियो को वायरल कर देने के संबध में थाना कैण्ट में मु0अ0स0-0502/23 धारा 323/376/506 भा0द0वि0 व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व 67 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया था जिसकीविवेचना निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही है

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस आयुक्त ने अधिकारीयों को किया ब्रीफ

अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मेरा पीड़िता/वादिनी से संबध था, मैंने हिन्दू बनकर इससे दोस्ती किया था, इसके बाद जब इसको मालूम हुआ कि मैं मुस्लिम हूं तो यह मुझसे दूर भागने लगी तो मैने इसका वीडियो वायरल कर दिया व धर्म परिवर्तन करके शादी करने का दबाब बनाया. इसी बात पर गुस्सा होकर मैने पूजा शर्मा को मारा पीटा भी था। मैने अपना नाम बदलकर अंकित गुप्ता बताकर सम्बन्ध बनाये थे।

यह भी पढ़ें: शिवपुर पुलिस ने रिटायर्ड NTPC मैनेजर के घर हुई नकबजनी का किया सफल अनावरण

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, 0नि0 गौरव कुमार सिंह थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी,       हे0का0 बृजबिहारी ओझा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, का0 सचिन मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अंकित मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, का0 प्रेमशंकर पटेलथाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment