Latest News

Tuesday, November 7, 2023

सीडीओ ने फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

वाराणसी: मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने मंगलवार को फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर विकास भवन से रवाना किया। जनपद के  किसान भाईयों को पराली/फसल अवशेषों को न जलाने तथा फसल अवशेष को जलाने से मृदा, पर्यावरण एवं मानव जीवन पर होने वाले हानि से जागरूक करने के उद्देश्य  से प्रचार-प्रसार वाहन का संचालन जनपद के प्रत्येक विकासखण्डों के अन्तर्गत ग्राम सभाओं में किया जाएगा।  


यह भी पढ़ें: 825 आंगनबाड़ी केंद्रों से 3275 बच्चों को बांटे गए पुष्टाहार

प्रत्येक विकासखण्डों में प्रचार वाहन के सुगम संचालन हेतु कृषि विभाग के विकासखण्डवार क्षेत्रीय कर्मचारी को नामित किया गया है जिनके द्वारा कृषि विभाग की संचालित योजना प्रमोशन ऑफ़ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इनसीटू मैनेजमेंट ऑफ़ क्रॉप रेजीड्यू के अन्तर्गत पराली/फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु प्रयोग किए जाने वाले कृषि यंत्रों पर देय अनुदान एवं फसल अवशेषो को सड़ा कर खाद बनाने हेतु निःशुल्क वितरित किए जा रहे पूसा बायो डिकम्पोजर को प्रयोग करने से कृषकों को अवगत कराया जायेंगा। 

यह भी पढ़ें: ग्राम-बच्छाव में अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर

धान फसलों की कटाई कम्बाइन हार्वेस्टर से करने के दौरान सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (सुपर-एस0एम0 एस) का प्रयोग अनिवार्य रूप से किये जाने एवं फसल कटाई के पश्चात सुपर सीडर अथवा अन्य कृषि यंत्रो से रबी की बुवाई करने की अपिल की जायेगी। विकासखण्डवार प्रचार वाहन का संचालन विकासखण्ड चिरईगॉव मे 07-11-2023 को नामित कर्मचारी मनोज प्रजापति, प्रा0स0-सी,चोलापुर मे 08-11-2023 को नामित कर्मचारी पंकज भाष्कर, ए0टी0एम0, पिण्डरा में 09-11-2023 को नामित कर्मचारी अश्वनी कुमार सिंह, प्रा0स0-सी, हरहुआ में 10-11-2023 को नामित कर्मचारी कृष्ण कुमार मौर्य, प्रा0स0-सी, काशीविद्यापीठ मे 14-11-2023 को नामित कर्मचारी विवेक कुमार, प्रा0स0-सी, बड़ागॉव में 15-11-2023 को नामित कर्मचारी विरेन्द्र कुमार यादव, प्रा0स0-सी, सेवापुरी में 16-11-2023 को नामित कर्मचारी श्री श्यामबिहारी मौर्य, प्रा0स0 तथा आराजीलाईन में 17-11-2023 को नामित कर्मचारी बनारसी सिंह, ए0टी0एम को होगा।

यह भी पढ़ें: आधुनिक भारत के बेरोजगारी के दौर में युवा शक्ति ,कौशल और शिक्षा

No comments:

Post a Comment