वाराणसी: विकास प्राधिकरण की टीम ने बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए निर्मित हो रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन लगाकर निर्माण ध्वस्त करा दिया। इससे बिल्डरों और कोलोनिजरों में खलबली मची रही।
यह भी पढ़ें: आधुनिक भारत के बेरोजगारी के दौर में युवा शक्ति ,कौशल और शिक्षा
आपको बता दें कि नगवां/भेलूपुर
वार्ड के अन्तर्गत ग्राम-बच्छाव, थाना-रोहनियॉ में 10-10 बीघे में
उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम् 1973 की सुसंगत धारा-14 एवं 15 का खुला
उलन्घन। इसकी शिकायत मिलने पर जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। पुलिस बल की
मौजूदगी में जेसीबी मशीन लगाकर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करा दी गई।
वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों
से अपील किया कि विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत
कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण
न करें, अन्यथा की दशा में
प्राधिकरण की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: इन राशि के जातकों के जीवन में आज का दिन 'अमंगलकारी', आएंगी कई समस्याएं, पढ़ें राशिफल
No comments:
Post a Comment