Latest News

Thursday, November 23, 2023

नगवां वार्ड के नुऑव में अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर

वाराणसी: विकास प्राधिकरण की टीम ने बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए निर्मित हो रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन लगाकर निर्माण ध्वस्त करा दिया। इससे बिल्डरों और कोलोनिजरों में खलबली मची रही।


यह भी पढ़ें: आधुनिक शिक्षा के सामाजिक सरोकार - भारत का संदर्भ 

आपको बता दें कि नगवां वार्ड के अन्तर्गत स्थित नयापुराकलां, नुऑव में मनोज सिंह द्वारा लगभग 5 बीघा में बिना ले-आउट स्वीकृत करवाए अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी.  इसकी शिकायत मिलने पर अनुसचिव देवचंद राम, जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियन्ता आर0के0 सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन लगाकर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दी गई।

यह भी पढ़ें: निक्षय मित्र के रूप में क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण व उपचार में कर रहीं मदद 

वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करेंअन्यथा की दशा में प्राधिकरण की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: आभूषण की दुकान से 50 लाख रुपये लेकर फरार हुए युवक को सिगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

No comments:

Post a Comment