वाराणसी: दिनांक 10.11.2023 को जोनल अधिकारी संजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में बड़े गृहक बकायेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुर्की की कार्यवाही की गयी। दशाश्वमेध जोन अन्तर्गत दशाश्वमेध, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, रामापुरा क्षेत्र के 06 बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की/सीजिंग की कार्यवाही की गयी। मौके पर भवन संख्या डी0 47/189-190 द्वारा मौके 143577.00 रूपये का चेक द्वारा भुगतान किया गया। भवन संख्या डी0 31/64-ए द्वारा 205939.00 एवं डी0 31/311 से 100000.00 रूपये का चेक की धनराशि वसूली की गयी।
यह भी पढ़ें: जनपद में विशेष अभियान चलाकर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
जोनल अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त कुर्की/सीजिंग की कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी। कुर्की/सीजिंग की कार्यवाही में संजय कुमार तिवारी जोनल अधिकारी दशाश्वमेध, राजीव लोचन पाठक कर अधीक्षक, देश दीपक द्विवेदी राजस्व निरीक्षक, कुसुम कुशवाहा, विनोद कुमार राजस्व निरीक्षक एवं प्रवर्तन दल की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: शराब के शौकीन पढ़ लें ये खबर, पीने वालों की दिवाली होगी फीकी
No comments:
Post a Comment