Latest News

Thursday, November 09, 2023

बॉडी मास इंडेक्स से क्षय रोगियों में उच्च जोखिम की होगी पहचान, किया जाएगा रेफर

वाराणसी: जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम 'राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम' के अर्न्तगत 'डिफरेंशियेटेड टीबी केयर' से सम्बन्धित बृहस्पतिवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कैंट स्थित एक होटल में किया गया। इसमें राज्य स्तर से डा० दिनेश बालिगा, सलाहकार विश्व स्वास्थ्य संगठन, आदर्श श्रीवास्तव, स्टेट पब्लिक प्राइवेट मिक्स (पी०पी०एम०) कार्डिनेटर राज्य क्षय नियंत्रण प्रकोष्ठ, श्री शैलेन्द्र उपाध्याय, पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ, राज्य तकनीकी सहायता ईकाई तथा श्री नवीन अग्रवाल, प्रोग्राम मैनेजर, वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


यह भी पढ़ें: मेयर अशोक तिवारी के निर्देश पर हाउस टैक्स के बड़े बकाएदारों के नाम बड़े अक्षरों में चस्पा किए जाएंगे

बैठक में रीजनल टीबी प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट (आर०टी०पी०एम०यू०) वाराणसी से सम्बद्ध जनपदों के जिला क्षय रोग अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में क्षय रोगियों में क्षय रोग के अतिरिक्त अन्य बीमारियों का मूल्यांकन करने एवं आवश्यक्तानुसार अन्य चिकित्सा इकाइयों को रेफर करने पर चर्चा की गयी। 

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर काशी में, मां अन्नपूर्णा के दरबार में मिलने वाली यह अठन्नी करती है चमत्कार

डीटीओ डॉ पीयूष राय ने बताया कि डिफरेंशियेटेड टीबी केयर दृष्टिकोण को चार प्रमुख चरणों में विभाजित किया गया है, जिसमें पहला है रोगी का मूल्यांकन और उनका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) से परीक्षण करना। दूसरा, जोखिम स्तरीकरण और उच्च जोखिम वाले मरीजों की पहचान करना।

यह भी पढ़ें: सेहत को लेकर सावधान रहें ये 2 जातक, पढ़ें क्या कहता है सभी का राशिफल

तीसरा, उच्च जोखिम वाले मामलों को आंतरिक रोगी देखभाल के लिए रेफरल केंद्र में रेफर करना। चौथा, मासिक अनुवर्ती कार्रवाई और पुनर्मूल्यांकन करना। उन्होंने बताया कि जनपद में इस कार्यक्रम को लेकर समस्त प्रक्रिया शुरू कर दी गईं हैं।

यह भी पढ़ें: चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह की पैरवी पर आरोपी राम सकल को सजा

No comments:

Post a Comment