Latest News

Thursday, November 23, 2023

बरेका कर्मचारियों ने एनपीएस खत्म कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए किया मतदान

वाराणसी: पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच एवम आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के संयुक्त आह्वाहन पर NPS खत्म कर पुरानी पेंशन बहाली हेतु होने वाले हड़ताल के लिए कर्मचारियों की राय जानने व हड़ताल के लिए सहमति/असहमति लेने के लिए दिनांक 21 से 23 नवंबर को आयोजित गुप्त मतदान कार्यक्रम के अंतिम दिन दिनांक 23 नवंबर 2023 को बरेका के पूर्वी गेट एवं पश्चिमी गेट और प्रशासन भवन गेट पर बूथ लगाकर गुप्त मतदान कराया गया. 


बरेका में कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

साथ ही अन्य विभागों जैसे हॉस्पिटल, सिविल विभाग, बिजली विभाग के कार्यालय में मोबाइल बुथ द्वारा मतदान कराया गया।  जिसमें कर्मचारियों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया और मतदान में बरेका के अधिकतर कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें: नगवां वार्ड के नुऑव में अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर

यूनियन के महामंत्री अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा कि यदि भारत सरकार एनपीएस को रद्द करके पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं करेगी तो ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर होने वाले हड़ताल में सभी कर्मचारी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे ।

इस अवसर पर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के जोनल सचिव डॉक्टर प्रदीप शर्मा, डी एल डब्ल्यू मेंस यूनियन के अध्यक्ष अजय कुमार, महामंत्री अरविंद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक वर्मा, कोषाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ सिंह, भोलानाथ गुप्ता, अमित अस्थाना, रंजीत कुमार, आशुतोष कुमार, प्रदीप पाल , हरिश्चंद्र दीक्षित, एसपी राय,नीलेश राय, कमलेश सिंह और अरुणेंद्र विश्वकर्मा, अनन्त सिंह, शमशेर बहादुर, मनीष मिश्रा, संजय मंडल, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अरुण विश्वकर्मा के साथ कई कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं सफल मतदान कराया। महामंत्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने सभी कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मीडिया कर्मियों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें: आधुनिक शिक्षा के सामाजिक सरोकार - भारत का संदर्भ 


No comments:

Post a Comment