Latest News

Friday, November 24, 2023

बड़ागांव पुलिस ने मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे चोर संदीप बिंद व सन्नी पटेल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल किया बरामद

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 24-11-2023 को थाना बड़ागाँव पुलिस टीम द्वारा हरहुआ से रामेश्वर की तरफ जाने वाले रास्ते से दिनांक 14.09.2023 को एक व्यक्ति का मोबाइल छीन कर भागने वालों को मुखविर की सूचना पर रामेश्वर हरहुआ रोड के पास से घेरा बन्दी कर एचीवर मोटरसाईकिल पर सवार अभियुक्तों संदीप बिन्द उर्फ अन्तिम बिन्द पुत्र निहोरी बिन्द निवासी ग्राम टेकुरीडीह कनवानी थाना जलालपुर जौनपुर और सनी पटेल पुत्र देवेन्द्र पटेल निवासी करसडा पतेखा थाना रोहनिया वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से उक्त घटना से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल विवो कम्पनी व घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।


यह भी पढ़ें: मिर्जामुराद पुलिस ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व बाइक भी बरामद

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय थाना बड़ागाँव कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 विवेक कुमार त्रिपाठी थाना बड़ागाँव कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अजय दूबे थाना बड़ागाँव कमिश्नरेट वाराणसी, हे० का० अखिलेश यादव थाना बड़ागाँव कमिश्नरेट वाराणसी, का0 विवेक सिंह थाना बड़ागाँव कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अभिषेक वर्मा थाना बड़ागाँव कमिश्नरेट वाराणसी, का0 राकेश कुमार थाना बड़ागाँव कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: चेतगंज पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की मोबाइल बरामद

No comments:

Post a Comment