Latest News

Sunday, November 26, 2023

देव दीपावली के दिन शहर में नहीं चलेंगे आटो व टोटो, घर से निकलने से पहले जान लें क्या है कमिश्नरेट पुलिस का प्लान

वाराणसी: देव दीपावली के दिन 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक शहर में आटो व टोटो नहीं चलेंगे। आटो व टोटो का संचालन सिर्फ वरूणा पार इलाके में ही किया जाएगा। मैदागिन व गोदौलिया के बीच किसी भी तरह से वाहन के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। यहां तक कि वीवीआईपी के वाहन भी मैदागिन तक ही जाएंगे। इसके आगे विश्वनाथ धाम तक उन्हें गोल्फ कार्ट से भेजा जाएगा। एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय के मुताबिक रविवार की रात 11 बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।


यह भी पढ़ें: इस राशि के जातकों को हो सकता है धन लाभ, इस राशि वालें लव लाइफ में होंगे कामयाब, पढ़ें आज का राशिफल

जानिये क्या है प्लान 

  • पड़ाव चौराहा/सूजाबाद की तरफ से राजघाट पुल होकर किसी भी प्रकार के वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। इन वाहनों की पार्किंग सूजाबाद पुलिस चौकी के बगल में दाये तरफ खाली मैदान में की गई है। वाराणसी शहर में जाने वाले वाहनों को रामनगर, टेंगरा मोड़, विश्वसुंदरी पुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • रामनगर चौराहा से सामने घाट पुल होकर वाराणसी शहर की ओर वाहन नहीं जाएंगे। उन्हें रामलीला मैदान में पार्क कराया जाएगा और शेष वाहनों को टेंगरा मोड़ होकर विश्वसुंदरी पुल की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
  • विश्वसुंदरी पुल से मारुति नगर आने वाले वाहनों को सनबीम भगवानपुर स्कूल के बगल में खाली मैदान में पार्क कराया जाएगा।

पार्किंग की व्यवस्था

  • गोदौलिया मल्टीस्टोरी पार्किंग (दोपहर तीन बजे तक दोपहिया वाहन)
  • बेनियाबाग पार्किंग (दोपहर तीन बजे तक दो पहिया/चार पहिया वाहन)
  • जयनारायण इंटर कालेज पार्किंग (दो पहिया/चार पहिया वाहन)
  • सामनेघाट से बायें सनबीन स्कूल के बगल में पार्किंग ( दो पहिया/चार पहिया वाहन)
  • सनातन धर्म इंटर कालेज रामापुरा पार्किंग (दो पहिया वाहन)
  • सीएचएस स्कूल कमच्छा में पार्किंग (दो पहिया/चार पहिया वाहन)
  • नमो घाट आने वालों के लिए सर्व सेवा संघ का खाली मैदान
  • वीआईपी की पार्किंग व्यवस्था
  • विधायकों, पुलिस अफसरों के वाहन व स्कार्ट वाहन पुलिस लाइन तिराहा, संकुल भवन, चौकाघाट, लकड़ीमंडी, गोलगड्डा, भदऊ चुंगी होते हुए पानी टंकी के नीचे रेलवे के खाली मैदान में खड़े होंगे।
  • मुख्यमंत्री, केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्री और राजदूतों का काफिला नमो घाट स्थित पार्किंग में खड़ा होगा।

तीन प्रवेश द्वार

पर्यटन विभाग ने घाटों पर जाने के लिए तीन प्रवेश द्वार बनाए हैं। सामने घाट स्थित जजेज गेस्ट हाउस के अलावा नमो घाट व राजघाट से वीआईपी को प्रवेश मिलेगा।

कैंट पर भीड़ प्रबंधन का प्लान तैयार

देव दीपावली पर कैंट स्टेशन पर आने वाली भीड़ को लेकर रेलवे अलर्ट है। यात्री हाल और प्लेटफार्मों पर सीसीटीवी कैमरे से जरिये निगरानी करेंगे। साथ ही आरपीएफ व जीआरपी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। 

यह भी पढ़ें: इस राशि के जातकों को मिल सकता है धोखा, जानें सभी राशियों का राशिफल

No comments:

Post a Comment