वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी व मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के निर्देशन में दिनांक 27.11.2023 को ए.एन.टी.एफ यूनिट गाजीपुर व वाराणसी तथा राजातालाब पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्तों के पास से 25.770 कि.ग्रा. गाँजा बरामद किया गया।
दिनांक 27.09.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्तियों द्वारा स्कूटी से नाजायज गाँजा बिक्री हेतु ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर ए.एन.टी.एफ गाजीपुर व ए0एन0टी0एफ0 यूनिट वाराणसी तथा थानाध्यक्ष राजातालाब द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संयुक्त टीम गठित कर थाना राजातालाब पेट्रोल पम्प के पास से अभियुक्तों शिवप्रसाद तिवारी पुत्र बब्बन तिवारी निवासी ग्राम वायना थाना फेफना जिला बलिया और दीपक कुमार भारती पुत्र स्व0 शिवकुमार राम निवासी ग्राम वायना पोस्ट सागर पाली जिला बलिया को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्त के पास मौजूद नाजायज गाँजा, एक अदद स्कूटी वाहन संख्या UP 60 AL 9626 पुलिस ने कब्जे में लिया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
ए.एन.टी.एफ वाराणसी टीम की टीम में हे0का0 सुनील कुमार त्रिपाठी A.N.T.F. युनिट जनपद वाराणसी, हे0का0 संतोष कुमार सरोज A.N.T.F. युनिट जनपद वाराणसी, हे0का0 अभिषेक कुमार सिंह A.N.T.F. युनिट जनपद वाराणसी, हे0का0 सचिन कुशवाहा A.N.T.F. युनिट जनपद वाराणसी, हे0का0 इन्द्रजीत कुमार A.N.T.F. युनिट जनपद वाराणसी, का0 सतीश कुमार A.N.T.F. युनिट जनपद वाराणसी, का0 शक्तिधर पाण्डेय A.N.T.F. युनिट जनपद वाराणसी एवं ए.एन.टी.एफ गाजीपुर टीम में उ0नि0 सुरेश गिरी थाना A.N.T.F. युनिट गाजीपुर जनपद गाजीपुर, आरक्षी शिवांश राय थाना A.N.T.F. युनिट गाजीपुर जनपद गाजीपुर, हे0का0 चालक रमाशंकर यादव.N.T.F. युनिट गाजीपुर जनपद गाजीपुर और पुलिस टीम राजातालाब से प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी थाना राजातालाब वाराणसी, उ0नि0 शिवानन्द सिसोदिया थाना राजातालाब वाराणसी, हे0का0सुनील कुमार सरोज थाना राजातालाब वाराणसी शामिल थे.
यह भी पढ़ें: उफ़! कितना सम्मान...!
No comments:
Post a Comment