Latest News

Tuesday, October 31, 2023

बहुत फायदे में रहेंगे कुंभ समेत इस राशि जातक, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक के लिए कैसा रहेगा मंगलवार

वाराणसी: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 31 अक्टूबर, दिन मंगलवार है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.


यह भी पढ़ें: सौंफ के ये चमत्कारी उपाय दूर करेंगे सभी परेशानियां, ये वाला टोटका है बहुत कारगर

मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मिला जुला रहेगा. छात्रों को मेहनत करनी होगी, अच्छे परिणाम हासिल हो सकते हैं. व्यापार अच्छा चलेगा. आज किसी धार्मिक कार्यक्रम में जा सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज पुराना काम जो अटका हुआ था तो वह पूरा हो सकता है. दोस्तों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. सेहत ठीक रहेगी. बिजनेस ठीक रहेगा. शादीशुदा जीवन ठीक रहेगा.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम रहेगा.छात्रों के लिए दिन आज मेहनत भरा रहेगा, पढ़ाई के लिए बाहर जाने का योग दिख रहा है.  परिवार के सदस्यों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं. बिजनेस के सिलसिले में बाहर जाना हो सकता है. धन लाभ दिखाई दे रहा है.  

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन सही-सही रहेगा. कामकाज ठीक रहेगा. आज वाहन चलाते समय सावधान रहें, कुछ गड़बड़ हो सकती है. लव लाइफ ठीक चलेगी. काम आज के दिन कुछ अटक सकते हैं. किसी मांगलिक काम में शामिल हो सकते हैं. किसी से विवाद न करें, बात बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें: मंडलायुक्त ने उप राष्ट्रपति के वाराणसी आगमन के संबंध में बैठक करके तैयारियों का जायजा लिया

सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन शानदार रहेगा.अटका काम पूरा होगा. परिवार में किसी प्रकार का कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. आज अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखेंसर दर्द की समस्या परेशान कर सकती है. आज  ऑफिस में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. छात्र आज खूब मेहनत करें, अच्छा फल मिलेगा.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन बहुत ही शानदार रहेगा. आज आपकी आर्थिक  स्थिति ठीक रहेगी.काम के सिलसिले में भाग दौड़  करनी पड़ सकती है. नौकरी में आज तरक्की के योग बन रहे हैं. अविवाहितों के लिए अच्छा समाचार आ सकता है.   

तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन बहुत बढि़या रहेगा. शाम को घर में किसी रिश्तेदार का आना होगा. लव लाइफ ठीक रहेगी. प्रेमी के साथ रोमांटिक डिनर पर जा सकते हैं.नौकरी में तरक्की कर सकते हैं.बिजनेस ठीक रहेगा, शाम को लाभ होगा.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मिला जुला रहेगा. कामकाज ठीक रहेगा, आज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. ऑफिस में ज्यादा काम रहेगा जिससे थकान हो सकती है. सेहत का ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें: अराजीलाइन, चोलापुर व मिसिरपुर सीएचसी के अधीक्षक से मांगा गया स्पष्टीकरण

धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम रहेगा. किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बना सकते हैं.  नौकरी भी ठीक ठाक रहेगी. मां की सेहत का ध्यान रखें, तबीयत बिगड़ सकती है. आज गाड़ी चलाते समय सावधानी रखें. किसी पर आज भरोसा न ही करें तो अच्छा रहेगा. ऑफिस मे किसी भी प्रकार की राजनीति से बचें.

मकर राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन बढ़िया रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों के बारे में बात करें तो आपका व्यापार अच्छा रहेगा. आपका व्यापार बहुत अधिक उन्नति करेगा. आप अपने व्यापार में बहुत अधिक समय देंगे और बहुत अधिक मेहनत करेंगे. घर से बाहर जाते समय अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना ना भूले.  आपके सभी बिगड़े हुए कार्य भी बन सकते हैं. 

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन नरम रह सकता है.छात्र अपनी पढ़ाई के लिए बाहर जा सकते हैं. कामकाज ठीक रहेगा. महिलाओं के लिए आज खूब शॉपिंग का दिन है. सेहत का ध्यान रखें, मौसम में बदलाव के चलते बीमार हो सकते हैं. 

मीन राशि: इस राशि के जातकों का दिन अच्छा रहेगा. व्यापार बहुत अधिक अच्छा चलेगा.  नौकरी करने वाले जातकों को आज काम का प्रेशर अधिक हो सकता है. कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. परिवार में शांति रह सकती है. बच्चों का ध्यान रखें उनको चोट लग सकती है. लव लाइफ ठीक रहेगी. 

यह भी पढ़ें: कबड्डी के रोमांचक मुकाबले में महादेव के छात्रों ने सीएट कालेज को हरा जीता चैंपियन का खिताब

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. www.purvanchalkhabar.co.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

No comments:

Post a Comment