वाराणसी: दैनिक राशिफल में हम जान पाते हैं कि जातक का दैनिक भविष्य कैसा रहने वाला है और किन उपायों को करके दिन को और बेहतर कर सकते हैं. आइए जानते हैं सभी राशियों मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का दैनिक राशिफल.
मुख्यमंत्री जी एक नजर इधर भी, शासन के आदेशों का हो रहा खुले आम उलंघन
मेष दैनिक राशिफल - आज का दिन खर्चो पर नियंत्रण रखने वाला
है. विदेश से व्यापार करने के लिए दिन अच्छा है. बड़ी खुशखबरी आज सुनने को मिल
सकती है. निवेश करने वाले लोगों तो सतर्कता बरतनी होगी. दान धर्म के कार्य में मन
लगेगा. कानूनी मामलों में जीत मिलने के आसार हैं. कार्यक्षेत्र में धैर्य से काम
लें.
वृष दैनिक राशिफल - आज का दिन आय में वृद्धि के योग लेकर आया
है. निजी जीवन की समस्याएं दूर होंगी. घर में अचानक खुशहाली आएगी. किसी
प्रतियोगिता में भाग लेना छात्रों के लिए अच्छा होगा. महत्वपूर्ण विषयों पर अधिक
एकाग्रता बरतने की जरूरत है. भरपूर मात्रा में धन लाभ होने के आसार हैं.
मिथुन दैनिक राशिफल - आज का दिन पैतृक संपत्ति संबंधित मामले
में आपके लिए जीत लेकर आया है. रुकी हुई योजनाओं पर काम करने की जरूरत है. अच्छा खासा
धन खर्च होगा लेकिन सूझबूझ से धन को बचा पाएंगे. मेहनत के अनुसार छात्रों को आज
उनके परिणाम मिलने वाले हैं. अधिक अपेक्षा न रखें.
कर्क दैनिक राशिफल - आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से बहुत
अच्छा बीतने वाला है. व्यापार संबंधी कामों में गति आएगी.धार्मिक गतिविधियों में
शामिल होने का मौका मिलेगा. अतिथि का घर में आगमन होने से माहौल अच्छा बना रहेगा.
परिवार के सदस्यों से छुपाकर किया गया कार्य खुल सकता है. सतर्क रहें.
यह भी पढ़ें: महापौर अशोक कुमार तिवारी ने रथयात्रा चैराहा से मण्डुआडीह फ्लाईओवर तक मार्ग प्रकाश के कार्य का किया लोकार्पण
सिंह दैनिक राशिफल - आज का दिन खानपान के मामले में सतर्कता
बरतने का है. कोई पेट संबंधित परेशानी हो सकती है. आवश्यक कामों को जल्दी निपटाना
ठीक रहेगा. जिम्मेदारियों को लेकर लापरवाही न बरतें. किसी बड़े काम से संबंधित
लिया गए फैसलें को लेकर बड़ों की सलाह जरूर लें. खर्चों को काबू में करना बहुत
जरूरी है.
कन्या दैनिक राशिफल - आज का दिन उत्तम संपत्ति प्राप्त होने के
संकेत दे रहा है. परिवार के सदस्यों का परस्पर सहयोग मिलने से मन में विश्वास बना
रहेगा. न्यायालय में चल रहा मामला जल्द मिपटने के आसार दिख रहे हैं. दांपत्य जीवन
आज सुखमय बीत सकता है. अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस रखें और धैर्य बनाए रखें.
तुला दैनिक राशिफल - आज का दिन नौकरी की तलाश में बीत सकता
है. छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. किसी भी बड़ें प्रलोभन में पड़ने से
बचें. सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों का सम्मान बढ़ेंगा. शिद्दत से
किए गए काम का फल मिल सकता है. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन पहले के मुकाबले बहुत
अच्छा बीतने वाला है.
वृश्चिक दैनिक राशिफल - आज का दिन सुखमय बीतने वाला है. अहम कार्यों को जरूर निपटा लें. मनोरंजन के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए दिन बहुत अच्छा बीतने वाला है. कला व कौशल के छात्रों के लिए दिन अच्छा है. बिजनेस संबंधी किसी भी निर्णय को बिना सलाह के न लें. धन उधार लेना ठीक नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: एम.पी. इंग्लिश स्कूल की छात्रा प्रकृति यादव जीती स्वर्ण पदक
धनु दैनिक राशिफल - आज का दिन मिश्रित फलदायक रहने वाला है.
पूरा ध्यान व्यापर दें. अपनों से करीबी बढ़ाने का अच्छा समय है. ऑफिस से संबंधित
बड़े मामलों में सुधार आएगा. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.
पिताजी से अपनी बात साझा कर सकते हैं. बड़ी समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं.
मकर दैनिक राशिफल - आज का दिन साधारण बीतने वाला है. आपके
लिए महत्वपूर्ण काम को निपटाना जरूरी है. अपनों का पूरा साथ मिलेगा. संतान पक्ष से
अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. किए हुए वादे से मुकरना ठीक नहीं होगा. मान सम्मान की
बानी हो सकती है. आपकी नेतृत्व क्षमता को आज पहचानना होगा.
कुंभ दैनिक राशिफल - आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है. कुछ नए
लोगों से मेलजोल बढ़ाने वाला है. संस्कारों और परंपराओं पर आपका पूरा जोर होगा.
पारिवारिक विषयों के प्रति रुचि बढ़ेगी. खुशखबरी सुनने को मिलेगी. संतान पक्ष की
ओर से निराशा मिल सकती है. बाहर घूमने जाने की तैयारी कर सकते हैं.
मीन दैनिक राशिफल - आज का दिन कौशल में निखार लेकर आया है.
बिजनेस में अच्छा लाभ कमा सकते हैं. आधुनिक कोशिशें रंग लाएंगी. परंपराओं व
संस्कारों पर ध्यान देने की जरूरत है. रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा. समाज में
सम्मान बढ़ेगा. परिवार के सदस्यों की अपेक्षाओं पर आज आप पूरे उतरेंगे.
यह भी पढ़ें: वि.ख. चिरईगांव बीडीओ ने किया क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या
विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न
माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित
करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है.
इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक
की ही होगी. purvanchalkhabar.co.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
No comments:
Post a Comment