Latest News

Saturday, October 21, 2023

इन राशियों को रखना होगा अधिक ध्यान, धन हानि के हैं आसार, जानिए सभी राशियों का राशिफल

वाराणसी: दैनिक राशिफल में हम जान पाते हैं कि आखिर किसी जातक का आज का दिन कैसा गुजरने वाला है. साथ ही इस बात का अनुमान लगा पाते हैं कि आज का दिन हमारे लिए कितना सफल रहने वाला है.


यह भी पढ़ें: फूलपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने 3 वर्षीय बालक के अपहरण व हत्या की घटना का किया सफल पर्दाफाश, आरोपी चाचा गिरफ्तार

मेष इस राशि के जातक आज धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकेंगे. आस्था और भक्ति में आज आपका मन लगेगा. लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. बिजनेस की कुछ योजना पर काम करने का सही समय है. मनोरंजन के कार्यक्रमों में जाने का मौका मिलेगा. पेट संबंधी परेशानी हो सकती है, सतर्क रहें. 

वृष - इस राशि के जातक के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. परिवार वाले सलाह देंगे, अनसुना न करें. महत्वपूर्ण विषयों पर अधिक बहस न करें. धैर्य रखना आज आपका काम बना सकता है. जल्दबाजी में कोई काम न करें. कोई बड़ी गलती, बड़ा नुकसान करा सकता है. कारोबार में संभलकर कम उठाएं. 

मिथुन - इस राशि के जातक बाकी दिनों की तुलना में आज अधिक आर्थिक लाभ होगा. घर का माहौल अच्छा रहने वाला है. ऑफिस में आपके नेतृत्व क्षमता की चर्चा होगी. नए काम में निवेश करने के लिए बड़ों की सलाह जरूर लें. कुछ मामलों में शांत रहना सही होगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. 

कर्क - इस राशि के जातक के लिए आज का दिन आय और व्यय में बैलेंस बनाकर चलने वाला है. नौकरीपेशा वाले लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने प्रदर्शन पर ध्यान देने होगा. आज किए गए मेहनत का पूरा फल मिल सकता है. सूझबूझ से किसी भी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है. धैर्य रखने की जरूरत हैं. 

यह भी पढ़ें: नवरात्रि व दशहरा पर्व को देखते हुए खाद्य विभाग की मिलावटी खाद्य पदार्थो के रोकथाम के लिए कार्यवाही शुरू, कई प्रतिष्ठानों से भरे गए नमूने

सिंह - इस राशि के जातक के लिए आज का दिन सुखमय बीतेगा. भावनात्मक और सकारात्मक रूप से आपको आपके पार्टनर समझेंगे. प्रेम-स्नेह की भावना मन में होने पर आज व्यक्त कर दें, समय अच्छा है. छात्रों के लिए जरूरी है कि वो अपनी समस्या का समाधान ढूंढें. लेनदेन से संबंधित मामलों में सतर्कता बरतें. 

कन्या - इस राशि के जातक के लिए आज का दिन धैर्य धारण करने और अपनों पर विश्वास बनाए रखने की है. शीध्रगामी वाहनों का इस्तेमाल करें. किसी के बहकावे में न आएं, बड़ा नुकसान हो सकता है. आवेश में आकर बड़े निर्णय लेना नुकसान करा सकता है. पारिवारिक मामलों में बहस करवने से बचें. सेहत का विशेष ध्यान रखें.

तुला - इस राशि के जातक के लिए आज का दिन आलस्य से भरा रह सकता है. किसी बड़ी डील को हाथ न जाने दें. जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाए रखें. भाई बंधुओं का आपको आज सहयोग मिलेगा. सुख सुविधाओं में वृद्धि होने वाली है. आज का वातावरण खुशनुमा रहने वाला है. अपने काम में आज सफल रहेंगे. 

वृश्चिक - इस राशि के जातक के लिए आज का दिन धन संपदा में वृद्धि लेकर आया है. नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा. आज कोई बड़ा बदलाव हो सकता है. पारिवारिक मामलों में आपका दखल देना आपके सम्मान को कम कर सकता है. बाहरी व्यक्ति के सलाह पर अपने कदम न आगे बढ़ाएं. 

यह भी पढ़ें: इस राशि के लिए चुनौतियों भरा दिन रहेगा शुक्रवार, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल

धनु - इस राशि के जातक के लिए आज खुशियों से भरा दिन रहने वाला है. मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा. सबके हित के बारे में सोचना आपका बड़ा नुकसान करा सकता है. एक के बाद एक बड़ी खुशखबरी घर में दस्तक दे सकती है. बड़ी जिम्मेदारी कंधे पर आने से  आत्मविश्वास बढ़ेगा.

मकर - इस राशि के जातक के लिए आज का दिन धर्म के कार्यों में बीत सकता है. आवश्यक काम करने से पहले बड़ों की सलाह लें. वाणी और व्यवहार में धैर्य बनाए रखें. ऑफिस में काम को लेकर समस्या हो सकती है. कुछ ठगी और सफेदपोश लोगों से आज अधकि सतर्कता बरतने की जरूरत है. 

कुंभ - इस राशि के जातक के लिए आज का दिन बड़ी उपलब्धि हासिल करने का है. आप अपनी नेतृत्व क्षमता को पहचानें. आज आर्थिक लक्ष्य के पूरा होने का दिन साबित हो सकता है. आय में वृद्धि हो सकती है. माता की सेहत खराब हो सकता है. छात्रों को प्रतिस्पर्धा में रुचि बढ़ेगी. कर्म करना आवश्यक है. 

मीन - इस राशि के जातक के लिए आज का दिन पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि वाला साबित होगा. कार्यक्षेत्र में किसी से भी बहस करना भारी नुकसान करा सकता है. करियर को लेकर अच्छे अवसर हाथ लगेंगे. पैतृक संम्पति से जुड़े मामलों में सावधानी बरतें. आपकी किसी बात को घर में कलह हो सकती है. बिन मांगे सुझाव न दें.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने किया नेशनल इक्वल पार्टी के झंडे का विमोचन

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. purvanchalkhabar.co.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

No comments:

Post a Comment