Latest News

Friday, October 13, 2023

अवैध निर्माण पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का पिला पंजा

वाराणसी: विकास प्राधिकरण की टीम ने बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए निर्मित हो रही अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त करा दिया। इससे आस पास के अवैध रूप से निर्माण करने वालों में खलबली मची रही।

यह भी पढ़ें: बरेका में विशेष अभियान-3.0 के अंतर्गत स्वच्छता अभियान व जागरुकता का संदेश 

आपको बता दें कि फुलचन्द्र पटेल पुत्र स्व0 रघुनाथ पटेल द्वारा मुगलसराय वार्ड के बहादुरपुर रोड पर बिना ले-आउट स्वीकृत कराए अनाधिकृत रूप से निर्माण कराये जाने परउ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम् 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दिनांक 09.02.21 को नोटिस की कार्यवाही की गयी थी

यह भी पढ़ें: इजरायल के साथ खड़ी भारत सरकार, फिलिस्तीन के लिए चंदा मांग रहा यूपी का ये सिपाही, DGP तक पहुंचा मामला 

निर्माणकर्ता को मानचित्र प्रस्तुत कर स्वीकृत कराये जाने का पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया, परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा मानचित्र स्वीकृत न कराये जाने के कारण प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित कर निर्माणकर्ता को अवैध निर्माण स्वयं ध्वस्त करने हेतु समुचित समय भी दिया गया। नियत अवधि में प्रश्नगत अवैध निर्माण ध्वस्त न करने के कारण दिनांक 13.10.23 को जोनल अधिकारी गौरव सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें: हार्पिक विश्व शौचालय महाविद्यालय ने सफाईकर्मियों का करवाया दो दिवसीय प्रशिक्षण 

वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करेंअन्यथा की दशा में प्राधिकरण की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment