Latest News

Thursday, October 19, 2023

अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर

वाराणसी: विकास प्राधिकरण की टीम ने बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए निर्मित हो रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन लगाकर निर्माण ध्वस्त करा दिया। इससे बिल्डरों और कोलोनिजरों में खलबली मची हुई है।


यह भी पढ़ें: नगर निगम ने बड़े गृहकर बकायेदारों पर शुरू की सख्ती, पहले दिन 51 भवन स्वामियो के बैंक खाता को किया सीज 

आपको बता दें कि नरेश पटेल द्वारा नगवां वार्ड के ग्राम नलाई में लगभग 05 बीघे में बिना ले-आउट स्वीकृत कराये अनधिकृत रूप से अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित कर निर्माणकर्ता के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अनुसचिव देवचन्द्र राम, अवर अभियंता आर०के० सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से की गयी।

यह भी पढ़ें: इन राशियों के लिए तनाव भरा रहेगा गुरुवार, होगा नुकसान, पढ़ें आज का राशिफल

वी डी ए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण की ओर से सख्त कार्यवाही की जाएगी

यह भी पढ़ें: संचारी व वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए अपर निदेशक ने की समीक्षा बैठक

No comments:

Post a Comment