Latest News

Monday, October 30, 2023

सफाई पर होगा विशेष ध्यान, शासन की योजनाओं को देगें मुर्त रूप

वाराणसी: अक्षत वर्मा आई0ए0एस0 2017 बैच ने आज अपराह्न नगर निगम मुख्यालय भवन स्थित अपने कार्यालय में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया गया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा आज सीतापुर से सड़क मार्ग से चलकर सीधे वाराणसी पहुॅचे. सबसे पहले परम्परा के अनुसार कालभैरव मंदिर उसके पश्चात काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुॅचे। 


यह भी पढ़ें: शिक्षा का गिरता स्तर जिम्मेदार कौन?

दर्शन करने के पश्चात अपराह् 4 बजे नगर निगम मुख्यालय अपने कार्यलय कक्ष में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया गया। नगर आयुक्त के वैयक्तिक सहायक रत्नेश श्रीवास्तव के द्वारा कार्यभार ग्रहण कराया गया। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा मुख्य द्वार पर पुष्प गुच्छ देकर नए नगर आयुक्त का स्वागत किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नगर आयुक्त के द्वारा नगर निगम के अधिकारियों के साथ परिचय प्राप्त किया गया, उसके बाद शहर में चल रही विकास योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। 

यह भी पढ़ें: इन 4 राशियों का दिन रहेगा शानदार, इन जातकों को मिलेगी बिजनेस में मायूसी, पढ़ें कैसा रहेगा सोमवार

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वाराणसी एक धार्मिक नगरी हैं, यहाॅ पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक एवं श्रद्धालु आते हेैं। साथ ही वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, इसको देखते हुये शहर में बेहतर साफ सफाई, कूड़े का नियमित उठान, नगर वासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, सीवर सफाई, राजस्व वसूली में वृद्धि पर विशेष ध्यान दिया जायेगा साथ ही शासन द्वारा जारी योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करने में पूरा योगदान दिया जायगा। 

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में भयानक रेल हादसा, 2 पैसेंजर ट्रेनें आपस में भिड़ीं, 3 बोगियां बेपटरी, 8 की मौत, कई जख्मी

उसके पश्चात नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शिष्टाचार का निर्वहन करते हुये महापौर अशोक कुमार तिवारी से उनके कक्ष में औपचारिक मुलाकात कर नगर के विकास हेतु जानकारी प्राप्त की गयी। उसके पश्चात नगर आयुक्त आयुक्त, वाराणसी मण्डल, वाराणसी एवं जिलाधिकारी, वाराणसी से मुलाकात करने के लिये निकल गये।

यह भी पढ़ें: इन राशि के जातकों को अचानक होगा धन लाभ, पढ़ें आज का पूरा राशिफल

No comments:

Post a Comment