Latest News

Wednesday, October 25, 2023

सिगरा पुलिस ने नकली दवा बेचने वाले को बिहार के पटना से किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस आयुक्त जोन काशी सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु00सं0 0061/2023 धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 274/ 275/ 276 भा0द0वि0 एवं धारा 18बी एवं 27 औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम थाना सिगरा वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त रमेश पाठक पुत्र देव पाठक नि0 V.531A.P.T.I कालोनी कंकड़ बांग थाना पत्रकार नगर जिला पटना राज्य बिहार उम्र करीब 57 वर्ष को V.531A.P.T.I कालोनी कंकड़ बांग थाना पत्रकार नगर जिला पटना राज्य बिहार से समय करीब 20.00 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


यह भी पढ़ें: बाबा काल भैरव मंदिर के पास से कार वाले के साथ उचक्का गिरी करने वाले 6 पुरुष और एक महिला चोर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, निरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 रमेश चन्द्र दूबे थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 आजाद कुमार थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे

यह भी पढ़ें: चौबेपुर पुलिस ने 01 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त रामजग यादव उर्फ जग्गू को किया गिरफ्तार

 

No comments:

Post a Comment