वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0441/2023 धारा 457/380 भादवि व मु0अ0सं0- 0513/2022 धारा 457/380 भादवि थाना शिवपुर से सम्बन्धित अभियुक्तों आशीष सोनी पुत्र स्व0 रंगीले सोनी नि०- एस 29 / 162 शिवपुर पंचकोशी रोड थाना शिवपुर जनपद वाराणसी, ओम प्रकाश पुत्र विजय मौर्या नि० एस 15/101 भरलाई थाना शिवपुर वाराणसी कमि० वाराणसी व 03 बाल अपचारीयों को आज दिनांक 04/10/2023 को समय करीब 10.10 बजे भरलाई थाना शिवपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों व बाल अपचारियों के कब्जे से चोरी गये पीली व सफेद धातु के आभूषण, 02 अदद मोबाईल व 1200/- रु0 नगद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अवैध गांजा के साथ चोलापुर पुलिस ने अभियुक्त धीरेन्द्र पाण्डेय को किया गिरफ्तार
दिनांक-02.102023 को वादी मुकदमा संजय कुमार यादव पुत्र रामराज यादव निवासी हाऊस नं0 5 विवेकपुरम कालोनी सेक्टर 2 शिवपुर बाईपास वाराणसी ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 01.10.2023 को वे सपरिवार सामान की खरीदारी के लिये 3 बजे सांय बाजार गये थे और जब 9.30 रात्रि को अपने आवास पहुंचे तो घर का मुख्य द्वार अंदर से बन्द था, अगल बगल के सहयोग से घर में प्रवेश किये तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था, घर में घुसे चोरों द्वारा लगभग 05 लाख की चोरी करने जिसमें तीन सोने की चैन, एक मंगलसूत्र, चार अंगूठी. एक मोबाईल, 01 लाख रूपये कैश की चोरी लिया गया है, जिसके आधार पर थाना शविपुर में मु0अ0सं0-0441/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया।
तीनों बाल अपचारियों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने दिनांक 01/10/2023 को विवेकपुरम कालोनी शिवपुर से यह सारा माल चोरी किये थे तथा कुछ माल पिछले वर्ष 2022 में दिसम्बर माह में पटेल नगर छतरीपुर से एक मकान से चोरी किये थे, जिसका कुछ शेष माल पांच जोड़ी पायल भी इसी पोटली में है जिसे आज हम लोग बांटने की फिराक में थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। पोटली को खोल कर देखा गया तो पोटली में तीन पीली धातु की चैन, पांच जोड़ी पायल सफेद धातु बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि दिनांक 01/10/2023 को चोरी का कुछ माल सोने की अंगूठी व कान का झुमका व मोबाइल फोन दीवों कम्पनी का हम लोगों ने बेचने के लिये एक सोनार व मोबाइल की दुकान में दिया है लेकिन दुकानदारों ने हमे बताया है कि जब माल बिक जायेगा तो पैसा दिया जायेगा। अगर आप कहे तो हम चलकर उसकी दुकान दिखा सकते है और एक सैमसंग का चोरी का मोबाईल अपने पास रखे थे जिसको बाद मे अच्छे दाम पर बेंच देते। बरामद पांच जोड़ी पायल के सम्बन्ध में अपचारीगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों के द्वारा दिसम्बर माह 2022 में पटेल नगर कालोनी छतरीपुर शिवपुर वाराणसी में रात को एक बन्द घर से चोरी किये थे जिसमें कई सोने चांदी के आभूषण, पायल, चांदी की थाली हम लोग चोरी किये थे, यह उसी में से शेष बचा है तथा सोने व चादी के आभूषण को हम लोगों ने राह चलते लोगों व फेरी लगाने वालों को औने-पौने दाम पर बेच दिया था तथा बेचने से जो रुपये मिले थे उन रुपयों से हम लोगों ने अपने शौक पूरा करने, घूमने-फिरने आदि में खर्च कर दिया था। अब हमारे पास पटेल नगर की चोरी का सिर्फ पांच जोड़ी पायल बचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: इन जातकों को ऑफिस में होगा तनाव, बॉस की पड़ेगी डांट! जानें सभी राशियों का हाल
अभियुक्त आशीष सोनी (सोनार) ने पूछताछ करने पर बताया कि मेरे दुकान पर यही तीनों लड़के आये थे जो अपने घर का गहना बताते हुए बेचे थे जिसपर मैने बताया था कि अगर आपका गहना बिक जायेगा तो पैसा दे दूंगा। मैने झुमका को गला कर व अंगुठी को ऐसे ही बेचने के फिराक में रखा था कि आप लोगों ने आकर पकड़ लिया। अभियुक्त ओम प्रकाश मौर्या (मोबाइल दुकानदार) ने बताया कि यही तीनों लड़को ने वीवो कम्पनी का मोबाइल लॉक व पासवर्ड तोड़ कर दिये थे। जिसको मैंने बेचने हेतु रखा था, मैने अधिक लाभ के चक्कर में बिना कागजात का चोरी का मोबाइल खरीदने की गलती कर दी।
यह भी पढ़ें: 15 अक्टूबर तक ही बनेंगे तीन लाख आय वालों के आयुष्मान कार्ड, जल्दी करें...
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि० सुनील कुमार गौड़, उ0नि० उमेश कुमार राय, उ0नि0 विनायक सिंह, उ0नि० प्रशांत शिवहरे, उ0नि० जितेन्द्र कुमार, हे०का० हिमाशु राय, हे०का० राघवेन्द्र सिंह, हे0का0 मुरारी यादव, का० बालमुकुन्द मौर्या, का० ज्ञानेन्द्र यादव थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment