वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में मुखबिर की सहायता से कमिश्नरेट वाराणसी के विभिन्न थानों पर पंजीकृत अभियोगों से संबंधित वाछित अभियुक्त मनीष विश्वकर्मा पुत्र भोला विश्वकर्मा हाल पता ग्रा० भोजपुर, पड़ाव, थाना मुगल सराय, जिला चंदौली मूल निवासी राजपुरा थाना लालगंज जिला मिर्जापुर को दिनांक 04.10.2023 को समय करीब 07.10 बजे चौकाघाट वरुणा नदी के किनारे नक्खी घाट की तरफ से चोरी की मोपेड बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर अन्य 14 मोपेड मोटर साइकिल सराय मोहना कृष्णमूर्ति फाउंडेशन के पीछे वरुणा नदी के पास घनी झाडियों से बरामद किया गया। अभियुक्त के पास से कुल 15 अदद चोरी की मोपेड मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें: इन जातकों को ऑफिस में होगा तनाव, बॉस की पड़ेगी डांट! जानें सभी राशियों का हाल
अभियुक्त मनीष विश्वकर्मा ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं और मेरा साथी मुकेश मोपेड मोटर साईकिलों को चुरा कर उसके नम्बर प्लेटों को बदलकर और चेचिस नम्बर को खुरचकर व मिटाकर बेच देते है। मैं और मेरे साथी मुकेश ने अभी तक कुल 15 मोपेड मोटर साइकिल चोरी किये है, जिसमें से आज 01 को बेचने के लिए मैं जा रहा था और शेष 14 मोपेड मोटर साइकिल हमने सरायमोहना कृष्णमूर्ति फाउंडेशन कैंपस के पीछे वरुणा नदी के पहले जंगल की घनी झाड़ में छिपाकर रखे है और अगर आप मुझको लेकर वहां चले तो मैं आप लोगों को 14 मोटर साईकिलों को बरामद करा सकता हूँ। मुकेश के बारे में पूछने पर बताया कि मुकेश मुझसे अस्सी घाट पर मिलता है, न ही मझे मुकेश का घर का पता मालूम है और न ही उसके बारे में कोई अन्य जानकारी है।
यह भी पढ़ें: 15 अक्टूबर तक ही बनेंगे तीन लाख आय वालों के आयुष्मान कार्ड, जल्दी करें...
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 बृजेश कुमार सिंह थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 शैलेन्द्र थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अजितेश चौधरी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 मो० अहमद थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 मनोज कुमार सिंह थाना सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी, हे0का0 अरविंद यादव थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 दीपक यादव थाना सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी, हे0का0 रंजीत द्विवेदी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 हरि प्रकाश यादव थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी, का0 डेविड सिंह थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का महिलाओं को तोहफा, उज्जवला योजना में फिर किया बंपर इजाफा
No comments:
Post a Comment