Latest News

Thursday, October 05, 2023

शराब घोटाला मामले में संजय सिंह 10 अक्टूबर तक ED की रिमांड में

नई दिल्ली: शराब घोटाला केस में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ED ने आज यानी गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां संजय सिंह को 5 दिनों की ईडी रिमांड यानी हिरासत में भेज दिया गया. संजय सिंह और ईडी की दलीलों को सुनने के बाद राउद एवेन्यू कोर्ट ने फैसला दिया कि संजय सिंह 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. ED अब 10 अक्टूबर को संजय सिंह को 2 बजे कोर्ट में पेश करेगी. इससे पहले कुछ देर के लिए कोर्ट ने रिमांड पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. बता दें कि ED ने 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, जहां संजय सिंह ने ED की रिमांड का विरोध किया था.

यह भी पढ़ें: पिज्जा डिलीवरी बॉय ने 2.5 लाख रुपये का कर्ज लेकर पत्नी को पढ़ाया, नर्स बनते ही पत्नी पड़ोसी के साथ हो गई फरार

सुनवाई के दौरान संजय सिंह के वकील मोहित माथुर ने कोर्ट में कहा कि संजय सिंह को किस बेसिस पर अरेस्ट किया गया है, यह बताया जाए. इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट में ED के वकील ने कहा कि दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन हुए हैं और यह कुल 2 करोड़ का लेन देन है. ईडी ने 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी, जिसका संजय सिंह ने विरोध जताया है.

यह भी पढ़ें: देवरिया नरसंहार मामले में मुख्यमंत्री योगी की बड़ी कार्रवाई, एसडीएम, तहसीलदार और सीओ समेत 12 निलंबित

दरअसल, जांच एजेंसी ED ने कोर्ट में कहा कि 2 बार में 2 करोड़ का लेनदेन हुआ है. दिनेश अरोड़ा के बयान के मुताबिक, सर्वेश मिश्रा, जो संजय सिंह के घर पर रहते हैं, ने फोन पर लेनदेन की बात कंफर्म की है. ED ने संजय सिंह की 10 दिनों की रिमांड मांगी है. कोर्ट ने कहा कि PMLA तभी लग सकता है जब अपराध की रकम दी जाये. अपराध की रकम का परोक्ष या अपरोक्ष रूप से आरोपी से जुड़ना जरूरी है. संजय सिंह के वकील ने ED द्वारा 10 दिन की रिमांड की मांग का कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि एक साल में 239 बार सर्च की गई, डिजिटल साक्ष्य के सिवा कुछ नहीं मिला. संजय सिंह के वकील ने कोर्ट को देखना चाहिए कि मेरे आवास पर रेड में कुछ भी ऐसा नहीं मिला जो मामले से सम्बंधित हो.

यह भी पढ़ें: शिवपुर पुलिस ने 03 बाल अपचारीयों के साथ 2 चोरो को किया गिरफ्तार 

कोर्ट ने पूछा कि जब ED को लेनदेन ( अगस्त, अक्टूबर 2021 का लेनदेन) की जानकारी काफी समय से है तो अभी अरेस्ट क्यों किया? ED ने कहा कि इस मामले में बयान अभी 2023 में दर्ज हुए हैं. वहीं, ED ने कहा कि जो दिनेश अरोड़ा का कर्मचारी था, जिसने सर्वेश को 2 करोड़ दिए, ये लेनदेन संजय सिंह के घर पर हुआ. दिनेश के आदमी ने 1 करोड़ इंडोस्पिरिट से ओखली के दफ्तर में दिए.. इस पर कोर्ट ने कहा कि तब तो कुल तीन करोड़ हुए न.

ईडी ने कोर्ट में कहा कि हमने संजय सिंह के घर से फोन जब्त किया है, जिसकी जांच करनी है और आमने-सामने बैठाकर कन्फ्रंट कराना है. ED ने बताया गया कि दिनेश अरोड़ा के अक्टूबर 2022 में लिए गए बयान के आधार पर इस मामले में जांच आगे बढ़ी. ईडी ने कहा कि हमने पूछताछ के लिए कुल तीन लोगों को बुलाया था. अभी दो और लोगों से सामना कराना है. ED ने कोर्ट को बताया कि रिमांड पेपर में संजय सिंह की 10 दिन की हिरासत मांगी है. आपको बता दें कि पहले ED ने 7 दिन की हिरासत मांगी थी.

वहीं, संजय सिंह के वकील मोहित माथुर ने कोर्ट से कहा कि ये सिलसिला कभी रुकने वाला नहीं है. दिनेश अरोड़ा जो ED और CBI का स्टार गवाह है, वो दोनों मामलों में आरोपी था. उन्होंने आगे कहा कि ज्यूडीशरी का मजाक बनाया जा रहा है, जिस व्यक्ति के बयानों को गिरफ्तारी का आधार बताया जा रहा है, उस व्यक्ति की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है.

यह भी पढ़ें: सारनाथ पुलिस ने चोरी का सफल अनावरण करते हुए मोटरसाइकिल चोर मनीष विश्वकर्मा को किया गिरफ्तार, चोरी की कुल 15 मोटर साइकिले बरामद

संजय सिंह के वकील माथुर ने कहा कि आपके पास उन लोगों के बयान महीनों से थे लेकिन ED केवल संजय सिंह को गिरफ़्तार करके बेइज्जत करना चाहती है. आपने संजय सिंह को कितने नोटिस भेजे? इसी बीच संजय सिंह ने कोर्ट से कहा कि देखिए सर तबसे खेल रहे हैं हमारे साथ. माथुर ने कोर्ट से कहा कि ED सर्वेश को आधार बना रही है, लेकिन उससे अभी तक पूछताछ नहीं हुई है. इस पर कोर्ट ने ED से पूछा कि क्या सर्वेश से पूछताछ हुई है तो ईडी ने कहा कि समन जारी किया है. इस पर माथुर ने कहा कि वह भी समन संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद जारी किया गया है.

संजय सिंह के वकील मोहित माथुर ने कहा कि शराब घोटाला मामले से संजय सिंह का कोई लेना देना नहीं है, ये गिरफ्तारी ही अवैध है. वहीं, ED के वकील ने कहा कि मामले में सरकारी गवाह की विश्वसनीयता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है, क्योंकि इसी कोर्ट ने दिनेश अरोड़ा और अन्य लोगों को सरकारी गवाह बनने की इजाजत दी है.

यह भी पढ़ें: अवैध गांजा के साथ चोलापुर पुलिस ने अभियुक्त धीरेन्द्र पाण्डेय को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की अब रद्द हो चुकी आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को करीब 10.30 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार किया था. 51 वर्षीय संजय सिंह को धनशोधन रोधी एजेंसी ED द्वारा उनके परिसरों पर छापेमारी के बाद बुधवार शाम को गिरफ्तार किया गया. वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार होने वाले आप के दूसरे बड़े नेता हैं. ED ने अपने आरोपपत्र में संजय सिंह के नाम का उल्लेख किया था. इसमें कहा गया है कि बिचौलिए दिनेश अरोड़ा ने कहा था कि वह सिंह से अपने रेस्तरां अनप्लग्ड कोर्टयार्डमें एक पार्टी के दौरान मिला था.

ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, इसमें कहा गया है कि 2020 में संजय सिंह ने उससे रेस्तरां-मालिकों से दिल्ली विधानसभा चुनाव के वास्ते आम आदमी पार्टी के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के लिए कहने का अनुरोध किया था. दिनेश अरोड़ा ने कहा कि उसने 82 लाख रुपये का चेक दिया. आरोपपत्र के अनुसार, दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में कहा कि एक अन्य आरोपी अमित अरोड़ा अपनी शराब की दुकान ओखला से पीतमपुरा स्थानांतरित करने में मदद चाहता था. आरोप है कि वह (अरोड़ा) संजय सिंह के माध्यम से ऐसा कराने में कामयाब रहा क्योंकि संजय सिंह ने सिसोदिया से कहा, जिसके बाद आबकारी विभाग ने मामले का निस्तारण किया. आरोपपत्र में कहा गया है कि दिनेश अरोड़ा ने यह भी कहा कि उसने सिंह के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर एक बार मुलाकात की थी, जबकि सिसोदिया से पांच-छह बार बात की थी.

यह भी पढ़ें: 15 अक्टूबर तक ही बनेंगे तीन लाख आय वालों के आयुष्मान कार्ड, जल्दी करें...

No comments:

Post a Comment