वाराणसी: चिरईगांव विकासखण्ड के खुटहना में आदर्श सेवा ट्रस्ट के द्वारा प्राथमिक विद्यालय सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1- 8 तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय, और तृतीय, पुरस्कार प्रदान किया गया।
जिसमें प्रथम पुरस्कार साईकिल, द्वितीय पुरस्कार पंखा, तृतीय बैग प्रदान कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया। पुरस्कार वितरण एसडीएम सदर राजेश कुमार वर्मा के द्वारा किया गया।
इस दौरान खुटहना ग्राम प्रधान सुनील कुमार यादव, बीकापुर ग्राम प्रधान परमानंद गिरी, रमगढ़वा ग्राम प्रधान बच्चाराम, संजय यादव, सुनील यादव, चंदन, कोमल, अनिल, टाइगर आदि लोग उपस्थित रहे।
जिसमे कक्षा 1 से प्रथम अंशू, द्वितीय बाल्मीकी, तृतीय पवन कक्षा 2 से प्रथम अंकिता पाल, द्वितीय अनिकेत यादव, तृतीय अनिकेश कक्षा 3 से प्रथम नेहा यादव, द्वितीय स्नेहल, तृतीय हिमांशू कक्षा 4 से प्रथम यशपाल, द्वितीय प्रवीन, तृतीय अंश
कक्षा 5 से अनिकेत पाल, नितिन कुमार, अनुराग पाल, कक्षा 6 से किशन यादव, स्वतंत्र यादव, अनन्त पाल, कक्षा 7 से दिव्याभारती, पवन विश्वकर्मा, सोनम यादव और कक्षा 8 से रिषभ यादव, अश्विनपाल, शिवा पाल को दिया गया।
No comments:
Post a Comment