Latest News

Saturday, October 7, 2023

सड़क बनी नाली, गंदे पानी में चलने को मजबूर हैं ग्रामीण

वाराणसी: चौबेपुर क्षेत्र के  बनकट गांव में रास्ते पर गन्दा पानी के जमा होने से ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानियों व दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 


यह भी पढ़ें: विरोधी हो सकते हैं इन 3 राशि के जातकों पर हावी, जानिए अन्य राशियों का दैनिक राशिफल

आपको बता दें कि गांव में जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग पशुओं को नहला कर उसका पानी रोड पर बहा देते हैं। जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। उसी रास्ते से प्राइमरी स्कूल भी पड़ता है बच्चे स्कूल में इस कीचड़ में होते हुए जाते हैं। 

जबकि बनकट गांव में नालें की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधायक से लेकर सांसद तक गुहार लगाये और ग्राम प्रधान तक को इसकी सूचना दिए लेकिन अभी तक इस रास्ते पर ना तो नाला बनाया गया नहीं तो गंदे पानी को निकालने की कोई भी व्यवस्था की गई है। 

यह भी पढ़ें: फीवर परामर्श के लिए जनपद के सरकारी चिकित्सालयों व स्वास्थ्य केंद्रों का भी हेल्प लाइन जारी 

जहां पर सरकार रास्ता खंङजा को दुरुस्त करने की जोर दे रही है। वहीं पर ग्राम सभा बनकट के रोड पर गंदा पानी हमेशा लगा रहता है। जिसकी वजह से काफी लोग बीमार पड़ रहें हैं। वहीं पर ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देवनंदन सिंह पुत्र जगरुप सिंह रह चुके हैं। 

लेकीन जब ग्राम प्रधान से इस रोड के बारें में पुछा गया तो उन्होंने बताने से इन्कार कर दिया। वहीं पर स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के गुड्डू सिंह, चुनू सिंह के साथ साथ होरी जायसवाल, रामधिन यादव, शिव शंकर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: वायरल व डेंगू फीवर को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

No comments:

Post a Comment