Latest News

Monday, October 9, 2023

रामनगर पुलिस ने 2 शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

 वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व थाना प्रभारी रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 09/10/2023 को थाना रामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर सम्बन्धित मु00सं0 0195/2023 धारा 411 / 413 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तों ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र दिलीप विश्वकर्मा निवासी ग्राम डोमरी थाना रामनगर वाराणसी और आकाश विश्वकर्मा पुत्र दिलीप विश्वकर्मा निवासी ग्राम डोमरी थाना रामनगर वाराणसी को राजघाट पुल के नीचे डोमरी जाने वाले मार्ग से समय 14.30 बजे  गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


यह भी पढ़ें: महिलाओं को सशक्त करेगा नारी शक्ति वंदन विधेयक - नम्रता चौरसिया

वादी मुकदमा राजकुमार पुत्र होरीलाल निवासी CK 66/42 बेनियाबाग थाना चौक जनपद वाराणसी ने लिखित सूचना दिया कि वह रोहित उर्फ विशाल वर्मा S/O स्व0 इन्द्र प्रकाश वर्मा निवासी चउरहटवा थाना चेतगंज जनपद वाराणसी की गाड़ी चलाते है। रोहित उर्फ विशाल वर्मा के एक बन्द पड़े घर डोमरी में मशीनरी का पावरलुम का समान है जिसे राजकुमार देखने गये तो मशीनरी का कुछ समान नही था और पीछे के गेट का ताला टुटा था। तहरीर के आधार पर थाना रामनगर अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें: बरेका में विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत ब्लाक एवं इंजन डिवीजन के कार्यालय में साफ-सफाई हेतु श्रमदान कर दिया गया स्वच्छता जागरुकता का संदेश 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 भरत उपाध्याय थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अखिलेश कुमार राय चौकी प्रभारी सूजाबाद थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसीउ0नि0 अंशू  पाण्डेय थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 अमल कुमार यादव थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 राहुल कुमार सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे  


यह भी पढ़ें: 1018 करोड़ के लागत से यू पी के इस एअरपोर्ट का होगा विस्तार, नए टर्मिनल भवन के साथ रनवे का भी बदलेगा स्वरूप

No comments:

Post a Comment