वाराणसी: बेल्थरा रोड की यात्री जनता की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 11038 गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस को देवरिया सदर- मऊ रेल खण्ड पर पड़ने वाले बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में 14 अक्टूबर , 2023 बेल्थरा रोड स्टेशन पर आयोजित एक समारोह से सलेमपुर के सांसद रविन्दर कुशवाहा द्वारा गाड़ी सं 11038/11037 गोरखपुर - पुणे एक्सप्रेस को 18:03 बजे हरी झण्डी दिखाकर इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें: बरेका में “वेंडर्स के अनुमोदन प्रक्रिया और सामान्य गलतियों के विश्लेषण” पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि 11038/11037 गोरखपुर - पुणे-गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस एवं 11082/11081 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बेल्थरा रोड स्टेशन पर नहीं होने से बेल्थरा रोड समेत बलिया जिले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस कारण इन ट्रेनों का ठहराव बेल्थरा रोड स्टेशन पर दिया जाना आवश्यक था। उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से प्रयास रहता है कि आम जनता को अधिकांश सुविधा मिल सकें। भाजपा सरकार रेल, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के हाथों में आज हमारा राष्ट्र सुरक्षित एवं संरक्षित ही नहीं है, बल्कि विकास के नए कीर्तिमान भी स्थापित कर रहा है।
यह भी पढ़ें: प्रदेश के करीब 16 हजार डीआर टीबी के मरीजों के लिए राहत की खबर
सांसद ने कहा कि कुछ दिन पूर्व लोग पिवकोल हाल्ट रेलवे स्टेशन को मजाक के तौर पर नाम लिया करते थे। किन्तु आज उसी पिवकोल हाल्ट रेलवे स्टेशन पर मॉल गोदाम बनाया जा रहा है। इससे न केवल पिवकोल रेलवे स्टेशन का विकास होगा, बल्कि उस क्षेत्र के लोगों को माल यातायात की सुविधा मिलेगी। अनुआपार को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया गया। कुछ अड़चनें आने के चलते ढाला का निर्माण नहीं हो सका, लेकिन बाईपास रोड बनने से अनुआपार ढाला के पास अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पिवकोल से अनुआपार ढाला तक सीसी रोड रेलवे की तरफ से बनाया जा रहा है।
इसके पूर्व सांसद रविन्दर कुशवाहा का हार्दिक स्वागत करते हुए मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह ने सांसद को अपना बहुमूल्य समय निकाल कर बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं० 11037 / 11038 पुणे - गोरखपुर - पुणे एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ करने का हमारा अनुरोध स्वीकार किया है तथा आज हमारे बीच इस समारोह में उपस्थित हुए हैं। मैं इस समारोह में उपस्थित सभी माननीय अतिथियों एवं सम्मानित जन प्रतिनिधियों का भी स्वागत करता हूँ ।
यह भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति NEP 2020: मनचाहे नतीजे पाने के लिये हमें इन पाँच चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटना होगा
पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसके लिए बेल्थरा रोड रेलवे पर विभिन्न विकास कार्य कराए गये हैं। बेल्थरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों हेतु वर्तमान में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ पुरुष एवं महिला प्रतीक्षालय,अपर क्लास वेटिंग रूम, इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन इनडिकेशन बोर्ड, यात्री शेड, यात्री बेन्चेज, सामान्य यात्री हाल, आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटर एवं पीने के पानी हेतु वाटर बूथ की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही बेल्थरा रोड स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल कर रु 16.52 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक एवं आकर्षक बनाने का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में बेल्थरा रोड के यात्रियों की माँग एवं सांसद रविन्दर कुशवाहा के प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 11038/11037 गोरखपुर - पुणे- गोरखपुर एक्सप्रेस को देवरिया सदर-मऊ रेल खण्ड पर पड़ने वाले बेल्थरा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया है। जिसके अनुसार आज 14 अक्टूबर, 2023 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी सं- 11038 गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस गाड़ी बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर 18:01 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 18:03 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 13 अक्टूबर, 2023 को पुणे से चलने वाली गाड़ी सं 11037 पुणे - गोरखपुर एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को बेल्थरा रोड स्टेशन पर रात 22:15 बजे पहुँचकर 22:17 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी ।
यह भी पढ़ें: इन 2 राशि के जातकों को करियर में मिलेगा नया मुकाम, जानें मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों का हाल
इस गाड़ी के ठहराव से बेल्थरा समेत आस-पास की जनता को वाराणसी, प्रयागराज, सतना, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, मनमाड़, तथा पुणे तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा साथ ही स्थानीय यात्रियों को देवरिया,मऊ एवं गोरखपुर आने- जाने में बहुत सुविधा होगी। मैं बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर - पुणे - गोरखपुर के ठहराव के शुभारम्भ पर आप सभी को बधाई देता हूँ। इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, मंडलीय अधिकारी एवं स्थानीय जनता उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यात्रियों की सुविधा के लिए गोदान एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर रुकेगी
No comments:
Post a Comment