Latest News

Wednesday, October 25, 2023

ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस 102, 108 जोनल वर्क शॉप के अधिकारियों ने कर्मचारियों को बाटी मिठाइयां

वाराणसी: दशहरा के शुभ अवसर पर ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस 102, 108 जोनल वर्क शॉप तिलमापुर वाराणसी में अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को मिठाइयां बाटी गई।


यह भी पढ़ें: इन 2 राशियों के जातक बिजनेस मामलों में रहें सावधान, मिल सकता है धोखा, पढ़ें कैसा रहेगा बुधवार

इस अवसर पर लोगो को सेवा देने में कही कोई चूक न हो इसके लिए भी जागरूक किया गया। अधिकारी आपरेशन हेड मिथलेश त्रिपाठी, आर एम सुमित दुबे, पीएम विकाश तिवारी, ईएमई अंकुर शुक्ला, कर्मचारी मनोज, राजेश, सुनील, अरविन्द, गणेश, सुजीत, दुर्गेश आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment