Latest News

Wednesday, October 04, 2023

जनसुनवाई से अधिकारी नदारत, पीड़ित परेशान

वाराणसी: जहां एक तरफ सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ महीने के पहले और तीसरे बुधवार को सभी विकासखंड पर जनसुनवाई का दिन तय किया है वैसे में आज 4 अक्टूबर को महीने के पहले बुधवार को चिरईगांव विकासखंड पर बैनर तो लगा है लेकिन अधिकारी नदारत है।




जब हमारे संवाददाता ने घूम कर यह जानने का प्रयास किया कि बीडीओ या एडीओ पंचायत में से कोई एक जनसुनवाई के लिए बैठा है या नहीं तो दोनों ही मौके पर नहीं मिले। दोनों ही अधिकारी अपने-अपने केबिन मे बैठकर अपने-अपने कामों में व्यस्त दिखाई दिए।

ऐसे में सवाल यह उठता है की क्या सीएम योगी के आदेश की यह अवहेलना नहीं है। क्या इनको यह नहीं बताया गया है कि पहले और तीसरे बुधवार को जनसुनवाई सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक की जाती। लेकिन आज कोई भी अधिकारी नहीं बैठा था। क्या इस ब्लॉक में समस्या नहीं है या फिर कोई और वजह है अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

No comments:

Post a Comment