वाराणसी: नगर निगम वाराणसी में दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को महापौर व नगर आयुक्त के अध्यक्षता में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन पी सिंह, समस्त क्षेत्रीय पार्षद व अधिकारी गणए वाराणसी वेस्ट सोलूशन्स प्रा0लि0 के प्रोजेक्ट हेड अनुज भाटी व संस्था के अन्य कर्मचारी के उपस्थिति में क्यू आर कोड द्वारा कूड़ा उठान कार्यक्रम दुर्गाकुंड वार्ड नं 25 के गुरुधाम कॉलोनी में शुभारम्भ किया गया।
यह भी पढ़ें: सराफा कारोबारी की चालाकी देख चौंक गए अफसर, 60 करोड़ की टैक्स चोरी...
नगर आयुक्त महोदय ने क्यू आर कोड के बारे में क्षेत्रीय निवासियों को अवगत कराया जैसेए गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा का अलग रख रखाव व उठानए कूड़ा उठान होते ही कंस्यूमर के पंजीकृत मोबाइल नंण् पर कूड़ा के उठान से सम्बन्धित अलर्ट SMS के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी तथा कूड़ा उठान के यूजर चार्ज कलेक्शन की जानकारी भी नगर निगम को मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: VDA द्वारा सील अवैध निर्माण अगर टूटा हुआ मिला तो होगी कार्यवाही, अवैध प्लाटिंग करने वाले भी हो जाये सावधान
No comments:
Post a Comment