वाराणसी: दिनांक 13.10.2023 को महापौर अशोक तिवारी एवं अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय की अध्यक्षता में पार्षदों की उपस्थिति में सारनाथ जोन कार्यालय पर जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में कुल 18 प्रार्थना पत्र आये।
यह भी पढ़ें: अवैध निर्माण पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का पिला पंजा
शिकायकर्ताओ को महापौर अशोक तिवारी एवं अपर नगर आयुक्त के द्वारा व्यक्तिगत रूप से सुना गया। 18 प्रार्थना पत्रों में कर विभाग से 02, जलकल से 04, सामान्य विभाग से 06, आलोक विभाग से 02, पशु चिकित्सा विभाग से 01, स्वास्थ्य विभाग से 02 एवं उद्यान विभाग से 01 शिकायत पत्र प्राप्त हुए। जी0आई0एस0 आपत्ति से सम्बन्धित 01 प्रार्थना पत्र को तत्काल राजस्व निरीक्षक के माध्यम से मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा शेष 17 प्रार्थना पत्रों को कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को प्रेषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: बरेका में विशेष अभियान-3.0 के अंतर्गत स्वच्छता अभियान व जागरुकता का संदेश
जन चौपाल में प्राप्त समस्त 18 प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई किये जाने के पश्चात कोई शिकायत अवशेष न होने की दशा में महापौर अशोक तिवारी की अनुमति से जन चौपाल का समापन किया गया। समापन पश्चात सारनाथ जोन पर कार्यरत कर अधीक्षक, समस्त राजस्व/कर निरीक्षक, लिपिक एवं अन्य को जी0आई0एस0 आपत्ति/नामांतरण पत्रावलियों का निस्तारण ससमय करने एवं अक्टूबर माह में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के निर्देश अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय के द्वारा दिये गये। जन चौपाल में अधिशाषी अभियंता, जलकल विभाग, अधिशाषी अभियंता निर्माण विभाग, कर अधीक्षक मय समस्त राजस्व निरीक्षक, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, अवर अभियन्ता आलोक विभाग तथा अवर अभियंता निर्माण विभाग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: इजरायल के साथ खड़ी भारत सरकार, फिलिस्तीन के लिए चंदा मांग रहा यूपी का ये सिपाही, DGP तक पहुंचा मामला
No comments:
Post a Comment