वाराणसी: महापौर अशोक कुमार तिवारी ने अवस्थापना निधि से कराये गये मार्ग जो रथयात्रा चैराहा से मण्डुआडीह फ्लाईओवर तक किया गया है को आज लोकार्पित करते हुये जनता को समर्पित किया गया।
यह भी पढ़ें: एम.पी. इंग्लिश स्कूल की छात्रा प्रकृति यादव जीती स्वर्ण पदक
नगर निगम द्वारा यह कार्य अवस्थापना निधि के अन्तर्गत कराये गये हैं, जिसकी कुल लागत रु0 72.69 लाख की है। उक्त मार्ग पर कराये गये कार्य में 97 पोल, 73 अदद डबल आर्म पोल, 24 अदद सिंगल आर्म पोल तथा 170 लाइटें लगायी गयी हैं।
यह भी पढ़ें: वि.ख. चिरईगांव बीडीओ ने किया क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा
महापौर के द्वारा नारियल फोड़ कर तथा स्वीच आन कर जनता को समर्पित करते हुये लोकार्पित किया गया। लोकार्पण के इस अवसर पर महापौर के द्वारा बताया गया कि नगर निगम वाराणसी निरंतर जनता के लिए विकास कार्य किया जा रहा है जिसे आने वाले दिनों में इसका लाभ नागरिकों को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: कुपोषित क्षय रोगियों की होगी पहचान, गोद लेकर किया जाएगा स्वस्थ
लोकार्पण के इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सीमा वर्मा, सिन्धु सोनक, कौशल्या देवी, अधिशासी अभियन्ता (वियाॅ0) अजय कुमार राम तथा आलोक अधीक्षक के0के0 गुप्ता आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: इन जातकों के लिए ऑफिस में रहेगा तनाव, लेने-देन से बचें, जानें कैसा रहेगा सभी के लिए शुक्रवार
No comments:
Post a Comment