Latest News

Wednesday, October 18, 2023

कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन होंगे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार - शशि थरूर

वाराणसी: जैसे-जैसे लोक सभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनितिक सरगर्मी जोरो से बढ़ रही है खास करके प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर INDIA गठबंधन में यह लगातार कोई ना कोई नाम रोजाना सामने आ रहा है वैसे में कांग्रेस नेता शाही थरूर के एक बयां ने राजनितिक गलियारे में फिर सरगर्मी पैदा कर दिया है जिसमे शशि थरूर ने कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष को राहुल गाँधी की जगह प्रधानमंत्री पद का दावेदार कहा है.


यह भी पढ़ें: बुर्का पहन महिला ने BHU में 3 दिन के मासूम को छोड़ा, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि अगर इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करता है। कांग्रेस अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे या फिर पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित कर सकती है। अगर खरगे प्रधानमंत्री बनते हैं तो वे देश के पहले दलित प्रधानमंत्री होंगे। वहीं, थरूर ने राहुल गांधी पर विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारियां सौंपीं जाएंगी, वे उसका बेहतर तरीके से निभाएंगे। 

यह भी पढ़ें: नवरात्रि का चौथा दिन इस 4 राशियों के लिए रहेगा शानदार, बरसेगी गणेश जी की कृपा, पढ़ें राशिफल

आश्चर्यजनक होंगे चुनाव परिणाम

उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के परिणाम आश्चर्यजनक हो सकते हैं। भाजपा को हटाकर जनता विपक्षी गठबंधन को मौका दे सकती है। इसलिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा। 

यह भी पढ़ें: बड़ागांव पुलिस ने ट्रक चालक को बंधक बनाकर रूपये की मांग करने वाले अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

No comments:

Post a Comment