Latest News

Friday, October 27, 2023

एम.पी. इंग्लिश स्कूल की छात्रा प्रकृति यादव जीती स्वर्ण पदक

वाराणसी: चौबेपुर स्थानीय क्षेत्र के एम. पी. इंग्लिश स्कूल मगरहुआ में बृहस्पतिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. एम. पी. इंग्लिश स्कूल के प्रबन्धक संजय यादव ने अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.


यह भी पढ़ें: वि.ख. चिरईगांव बीडीओ ने किया क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा

दी सीबीएसई क्लस्टर एथलीट रविवार को संत अतुलानंद इंग्लिश स्कूल कोईराजपुर वाराणसी में एम.पी. इंग्लिश स्कूल की छात्रा प्रकृति यादव ने 400 व 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता तो वही अंश पाल ने 800 मीटर व सनी पाल ने 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीते तथा 200 मीटर में रजत तथा 800 मीटर में अंश यादव ने रजत पदक जीता. 

यह भी पढ़ें: कुपोषित क्षय रोगियों की होगी पहचान, गोद लेकर किया जाएगा स्वस्थ

एम. पी. इंग्लिश स्कूल की प्रधानचार्या पूनम यादव ने उक्त की जानकारी देते हुए अपने सम्बोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए जीत की बधाई दी. इस अवसर पर एथलेटिक संघ उपाध्यक्ष अजय सिंह चंदेल, शारीरिक शिक्षक जितेंद्र पटेल, आशीष यादव, लाल भरत यादव, संगीता सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: इन जातकों के लिए ऑफिस में रहेगा तनाव, लेने-देन से बचें, जानें कैसा रहेगा सभी के लिए शुक्रवार

No comments:

Post a Comment