वाराणसी: जिले में जहाँ एक ओर जिला अधिकारी, सी. डी. ओ. और सी. एम. ओ. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहें है तो वही दूसरी ओर नरपत पुर CHC पर जानें वाले मार्ग में इतने गड्डे है कि मरीज अस्पताल पहुचने से पहले ही भगवान से मिलने चला जायेगा.
यह भी पढ़ें: अपर निदेशक व सीएमओ ने किया आईएमआई 5.0 के तीसरे चरण का शुभारंभ
जी हाँ आपको लग रहा होगा कि यह कोई जुमला है लेकिन यह जुमला नही हकीकत है डुबकिय बाजार से नरपत पुर CHC की ओर जाने वाली पिच रोड इतनी ख़राब है कि अगर किसी गंभीर मरीज को लेकर जाना है तो वह मरीज अस्पताल पहुच जाय तो यह उसकी किस्मत है.
यह भी पढ़ें: लक्सा पुलिस ने वारण्टी निशान्त यादव उर्फ अप्पू यादव किया गिरफ्तार
जब कि हमने नरपत पुर प्रधान डॉ ओमप्रकाश से इसके बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि रोड खबर होने की वजह पानी की निकासी है. जिसके लिए हमने कई बार मंत्री, विधायक, सांसद और ब्लाक प्रमुख से भी किया और प्रार्थना पत्र दिया लेकिन किसी के यहा से कोई सुनवाई नही हुई.
यह भी पढ़ें: रामनगर पुलिस ने 2 शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार
मैं लगातार इसके लिए प्रयास कर रहा हु मैंने PWD में भी इसके बारें में बात किया लेकिन हर जगह से हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला है. जब हमने रोड को लेकर एम्बुलेंस द्रिवारों से बात किया तो उनका कहना है कि हमें तो नौकरी करनी है तो हम इसी तरह से मरीजों को लाते रहेंगे लेकिन जब किसी मरीज को हम टाइम से नही पंहुचा पते तो हमें भी दुःख होता है कि काश अगर रोड सही होता तो हम यह जिंदगी बचा सकते थे. लेकिन हम और कर भी क्या सकते है अफ़सोस करने के आलावा.
यह भी पढ़ें: महिलाओं को सशक्त करेगा नारी शक्ति वंदन विधेयक - नम्रता चौरसिया
No comments:
Post a Comment