वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/ लूट की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के कुशल नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज की सहायता से व मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-268/2023 धारा 392/ 411/ 413/ 414/ 120बी भा०द०वि० से संबंधित वांछित अभियुक्तों सुचित कुमार उर्फ गब्बर पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम बीरभानपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर, खुर्शीद अंसारी पुत्र अब्दुल बहाव असारी निवासी ग्राम दलाल टोला थाना केराकत जनपद जौनपुर और राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र त्रिभुवन राम निवासी बलुआ थाना चन्द्रवक जनपद जौनपुर को दिनाक 07.10.23 को समय करीब 20.40 बजे होटल स्वेता रेजिडेंसी के सामने बैरिकेटिंग के बीच पिलर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी 01 अदद चेन पीली धातु, घटना मे प्रयुक्त टीवीएस एक्सेल गाडी, 02 अदद ट्रेन की टिकट व 250/- रू0 नकद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हमास के रॉकेट हमले में इजरायल में 300 से ज्यादा की मौत; नेतन्याहू की सेना का भी जबरदस्त रिएक्शन
दिनांक 06.10.2023 को वादी मुकदमा अखिलेश कुमार पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल निवासी SA 1/164-11A-3B प्रेमचन्द नगर कालोनी पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि दिनाक 06.10.2023 को उनकी माँ उर्मिला देवी जायसवाल जो अपने घर से पाण्डेयपुर चौराहे पर पूजा सामग्री लेने के लिये गयी थी और सामान लेकर वापस घर आते समय एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रेमचन्द कालोनी के मोड़ पर उनके गले से चेन छीन कर भाग गया, जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर मे मु0अ0सं0 0268/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि० अरविन्द कुमार यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी द्वारा की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त सुचित कुमार उर्फ गब्बर ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त खुर्शीद अंसारी दोनो एक साथ काम करते है। हम लोगो के पास कर्ज और पैसो की कमी थी जिस कारण हम दोनो ने मिलकर चेन लूट कर पैसा कमाने का षडयन्त्र बनाया, जिसके बाद हम दोनो एक साथ इसी टीवीएस एक्सल गाडी से अपने किराये के कमरे से निकल कर पाण्डेयपुर चौराहे की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में एक बुजुर्ग महिला गले में सोने की चेन पहने दिखाई दी जिस पर हम दोनो ने अपनी लूट की पूर्व की बनाई गयी योजना के तहत उसका पीछा और जब महिला वापस गली मे कुछ दूर अन्दर गयी जहा पर लोगों का आवागमन कम था एकान्त देखकर योजना के तहत मेरे साथी खुर्शीद अंसारी ने मेरे टीवीएस एक्सल वाहन से उतर कर उस महिला का पीछा किया और पीछे से गले की चेन झटका देते हुए लूट लिया और वापस दौडते हुए सड़क पर आया, जहां पर मैं उसके आने का इन्तजार कर रहा था और जब मेरा दोस्त चेन लूटकर वापस आया तो मैं पूर्व की योजनानुसार उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर शहर की गलियो के रास्ते भागते हुए अपने काम वाले स्थान लक्सा ले गया जहां पर राजेश कुमार उर्फ राजू मिला वहाँ बीती रात ने हम तीनो ने लूटी गयी चेन को बेचने की योजना बनायी कि मेरा दोस्त खुर्शीद और राजेश उर्फ राजू लूटी गयी चैन बेचने के लिए कल ट्रेन से पटना जायेंगे और चैन को बेचने के बाद प्राप्त रुपयों को हम लोग बराबर बराबर हिस्सो में बाट लेंगे.
अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ राजू ने पूछताछ करने पर बताया कि कल मेरे दोस्त खुर्शीद अंसारी और सुचित कुमार उर्फ गब्बर मेरे काम वाले स्थान लक्सा मे शाम को आकर बताये कि हम लोगो ने एक चैन लूट कर लाया है तथा उसे बेचना है, तो मैने अपने दोस्तो को बनारस ने लूटी गयी चेन को न बेचने की सलाह दिया तो खुर्शीद ने चेन पटना बिहार में बेचने की बात बताई जिसपर हम सभी लोग सहमत हो गये थे मेरे दोस्त खुर्शीद के पास पैसे नहीं थे तो मैं अपने पास से पैसा लगाकर लूटी हुई चैन को बचवाने के लिए पटना जाने की ट्रेन का 02 टिकट लिया था लेकिन पुलिस वालो की चेकिंग देखकर सुबह पटना जाने का प्लान कैंसिल कर दिया और रात में पुनः पटना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए कैण्ट रेलवे स्टेशन आये थे किन्तु ट्रेन कैंसिल थी तो हम दोनो स्टेशन से बाहर आकर ओवर ब्रिज के नीचे खड़े होकर मुगलसराय जाकर ट्रेन पकड़ने की योजना बना रहे थे कि आप लोगो ने हम लोगों को पकड़ लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में थानाध्यक्ष उ0नि0 मनोज कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी, उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 शिवकुमार प्रसाद थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 सुरेन्द्र कुमार मौर्य थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 कमलेशचन्द्र पाण्डेय थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अमित सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी, उ0नि0 नीरज कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 मनीष कुमार तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी, का0 अवनी सिह सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment