Latest News

Friday, October 20, 2023

फूलपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने 3 वर्षीय बालक के अपहरण व हत्या की घटना का किया सफल पर्दाफाश, आरोपी चाचा गिरफ्तार

वाराणसी: दिनांक 19.10.2023 को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रायतारा पिण्डरा में 02 वर्ष 06 माह के बालक के गुम होने के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0स0 352/2023 धारा 363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थाना फूलपुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।


यह भी पढ़ें: नवरात्रि व दशहरा पर्व को देखते हुए खाद्य विभाग की मिलावटी खाद्य पदार्थो के रोकथाम के लिए कार्यवाही शुरू, कई प्रतिष्ठानों से भरे गए नमूने

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 20.10.2023 को थाना फूलपुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना, तलाशी अभियान व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर निरन्तर गुमशुदा/अपहृत बालक तलाश व संदिग्धों से पूछताछ की जा रही थी। 

यह भी पढ़ें: इस राशि के लिए चुनौतियों भरा दिन रहेगा शुक्रवार, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल

संदिग्ध अपहृत के चाचा बाबूलाल पुत्र किशोरी लाल निवासी रायतारा से कड़ाई के पूछताछ किया गया तो बताया कि वह जायजाद की लालच में अपने भतीजे कृष्ण कुमार का अपहरण कर कुएँ में फेंक दिया। अभियुक्त बाबूलाल की निशानदेही पर अपहृत कृष्ण कुमार का शव रायतारा गाँव में स्थित कुएँ से निकाला गया। अभियुक्त उपरोक्त थाना फूलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उक्त अभियोग में धारा 364,302,201 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने किया नेशनल इक्वल पार्टी के झंडे का विमोचन

पूछताछ में अभियुक्त बाबूलाल पुत्र किशोरी लाल ने बताया कि वह जायजाद की लालच में अपने भतीजे कृष्ण कुमार को दिनांक 19.10.2023 को सोते समय भोर में उठाकर लेकर जाकर गाँव के ही कुएँ में फेक दिया और तब तक कुएँ के पास खड़ा रहा जब तक विश्वास नहीं हो गया कि उसकी मृत्यु हो गयी है, उसके उपरान्त वह टहलते हुए घर वापस आ गया जिससे किसी को शक न हो। 

यह भी पढ़ें: अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना फूलपुर पुलिस टीम से थानाध्यक्ष दीपक कुमार रानावत थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 संग्राम सिंह थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अतुल कुमार त्रिपाठी थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 हरिकेश यादव थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 जितेन्द्र यादव थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 संजय यादव थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 दीपक श्रीवास्तव थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 इन्द्रमणि मौर्य थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी के साथ एस.ओ.जी. / सर्विलान्स टीम से उ0नि0 आदित्य कुमार मिश्रा (एस0ओ0जी0), हे0का0 चंद्रभान यादव  (एस0ओ0जी0), हे0का0 संतोष कुमार (सर्विलान्स सेल), हे0का0 मन्टू सिंह (सर्विलान्स सेल), का0 मनीष सिंह (सर्विलान्स सेल), का0 आशीष सिंह (एस0ओ0जी0), का0 अविनाश शर्मा (एस0ओ0जी0), का0 धर्मेन्द्र यादव (एस0ओ0जी0) शामिल थे.


No comments:

Post a Comment