Latest News

Thursday, October 26, 2023

जैतपुरा पुलिस ने चोरी की टोटो सहित दो चोरो को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि0 वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा सिटी स्टेशन जलालीपुरा से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 247/2023 धारा 379 भादवि की टोटो चोरी की घटनासे संबंधित अभियुक्तों किशन सेठ पुत्र स्व0 छबीले सेठ निवासी म0नं0 सी 21/109, हंकार टोला, थाना चेतगंज, जनपद वाराणसी, उम्र करीब 31 वर्ष और अंकित सेठ पुत्र गोविन्द सेठ निवासी म0नं0 सी 10/94, काली महाल, थाना चेतगंज, जनपद वाराणसी, उम्र करीब 30 वर्ष को दिनांक 25.10.2023 को समय 21:30 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।


यह भी पढ़ें: कतर कोर्ट ने भारतीय नौसेना के 8 पूर्व जवानों को सुनाई मौत की सजा, विदेश मंत्रालय ने कहा ये फैसला हैरान करने वाला  

प्रकरण विवरण- दिनांक 25/10/2023 को वादी मुकदमा समसेर पुत्र इमतेयज अहमद निवासी       J26/122 A-1 मोहल्ला कमलगढ़हा खटकाना थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी द्वारा अपनी टोटो चोरी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 247/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के क्रम में मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति द्वारा सिटी स्टेशन जलालीपुरा के समीप मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी गयी टोटो के मौजूद हैं। इस सूचना पर थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा अभियुक्तों किशन सेठ पुत्र स्व0 छबीले सेठ निवासी म0नं0 सी 21/109, हंकार टोला, थाना चेतगंज, जनपद वाराणसी, उम्र करीब 31 वर्ष व अंकित सेठ पुत्र गोविन्द सेठ निवासी म0नं0 सी 10/94, काली महाल, थाना चेतगंज, जनपद वाराणसी, उम्र करीब 30 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी गयी टोटो वाहन सहित समय करीब 21:30 बजे गिरफ्तार किया गया। चोरी गयी टोटो वाहन की मोटर, बैटरी व बाडी अभियुक्तों उपरोक्त द्वारा अपने आर्थिक लाभ हेतु बेच दी गयी है। जिसमें से अभियुक्त किशन सेठ उपरोक्त की जामा तलाशी में 340 रूपए बरामद हुए अभियुक्त अंकित सेठ उपरोक्त की जामा तलाशी में 460 रूपए बरामद हुए।

यह भी पढ़ें: चाय से ज्यादा केतली गर्म को चरितार्थ करते संविदाकर्मी आनंद, एडीओ के आदेशों को रखते है ठेंगे पर 

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में अश्विनी कुमार चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी, 0नि0 आलोक त्रिपाठीथाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी, उ0नि0 धर्मेन्द्र राजपूतथाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी, का0 कीर्ति कुमार थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी, का0 सुदीश कुमार शर्मा थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी शामिल थे

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के हर गांव की चमकेंगी सड़कें, निर्माण कार्य के लिए मंजूर हुए 955 करोड़

No comments:

Post a Comment