Latest News

Friday, October 13, 2023

इजरायल के साथ खड़ी भारत सरकार, फिलिस्तीन के लिए चंदा मांग रहा यूपी का ये सिपाही, DGP तक पहुंचा मामला

बरेली: ईजरायल-फिलिस्तीन के  बीच चल रहे युद्ध में भारत सरकार इजरायल के साथ है लेकिन बरेली निवासी एक सिपाही फिलिस्तीन के लिए चंदा मांग रहा है। सोशल मीडिया पर सिपाही द्वारा शेयर की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट डीजीपी और यूपी पुलिस के एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करके कार्रवाई की मांग की गई है।


यह भी पढ़ें: हार्पिक विश्व शौचालय महाविद्यालय ने सफाईकर्मियों का करवाया दो दिवसीय प्रशिक्षण

सिपाही समुदाय विशेष से ताल्लुक रखता है और नकटिया का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है। सुहेल अंसारी नाम के सिपाही ने फेसबुक की स्टोरी पर यह स्टेटस लगाया है। इस अकाउंट पर सिपाही ने वर्दी में अपनी फोटो लगा रखी है। अपने अकाउंट के स्टेटस पर उसने एक स्क्रीनशॉट लगाया है, जिसमें उसने फिलिस्तीन को सुरक्षित रखने में मदद की बात कहते हुए लोगों से चंदा मांगा है।

यह भी पढ़ें: इन दो राशि के जातक किसी को उधार ने दें, नही तो फंस सकते हैं पैसे, पढ़ें आपके लिए कैसा रहेगा शुक्रवार

जांच में जुटी साइबर सेल

डीजीपी और यूपी पुलिस के एक्स पर शिकायत के बाद बरेली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस पर मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है। साइबर सेल सिपाही के बारे में पूरी जानकारी जुटाने में लगी है।

यह भी पढ़ें: महादेव पीजी कॉलेज से निकाली गई अमृत कलश यात्रा, एनडीआरफ ने आपदा में बचाव का किया प्रदर्शन

No comments:

Post a Comment