वाराणसी: महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर में शनिवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड की ओर से छात्र-छात्राओं को ओमर सीट उपलब्ध कराई गई थी जिसके अनुसार उन्हें संस्कृति और ज्ञान से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देना था।
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी एस राजलिंगम का सीधा आदेश जिस विभाग की भूमि पर कब्ज़ा वही करवाए खाली
इसके पूर्व स्नातक और स्नातकोत्तर वर्ग के छात्र-छात्राओं को इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए फार्म दिया गया था। कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रथम तीन स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड की ओर से प्रमाण पत्र और हर माह छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: पूर्वमंत्री के पिता के तेरहवीं में पक्ष और विपक्ष के साथ उद्योगपति भी हुए शामिल
परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर मारूत नंदन मिश्र ने बताया कि कालेज से जुड़े छात्र छात्राओं को लगभग एकमाह पूर्व सम्पूर्ण जानकारी के साथ भारतीय संस्कृति से जुड़ी पुस्तिका दी गईं थी। उसी पुस्तिका से उक्त सभी प्रश्न पूछे गए हैं। शनिवार को ठीक सुबह 11बजे परीक्षा शुरू हुई। अभ्यर्थियों को कुल 100 प्रश्नों का उत्तर देना था।
यह भी पढ़ें: वाराणसी के दान्दूपुर में चला विकास प्राधिकरण का जेसीबी, कॉलोनाइजरों में हड़कंप
परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए संस्था के प्रेक्षक नन्दलाल राय खुद पूरे समय मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकनाथ पांडेय, संस्कृत विभाग की डॉक्टर ज्योति, गृह विज्ञान विभाग की डॉक्टर श्वेता सिंह, डाक्टर नेहा शुक्ला, अबरार अहमद डॉक्टर धीरेन्द्र तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment