वाराणसी: दिनांक 13.10.2023 को नगर आयुक्त वाराणसी द्वारा गंगा घाटों के सीढ़ियों पर जमे हुए मिट्टी/सिल्ट की सफाई हेतु भारी संख्या में पंप एवम् कार्मिकों को लगाकर अस्सी घाट पर कराए जा रहे घाट सफाई कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें: महापौर अशोक तिवारी ने सारनाथ जोन में जन चौपाल लगाई
निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश दिए गए कि युद्धस्तर पर सभी घाटों की सफाई समया अंतर्गत पूर्ण कर लिया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। नवरात्र एवम् दशहरा आदि पर्व अत्यंत ही निकट है इस दौरान नगर में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते हैं स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों का घाटों पर आगमन होता है उक्त के दृष्टिगत वाराणसी नगर के घाटों की उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था बनाए रखे जाने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: अवैध निर्माण पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का पिला पंजा
निरीक्षण के दौरान मोइनुद्दीन, मुख्य अभियंता, नगर निगम, अवर अभियंता, नगर निगम एवम् संबंधित कॉन्ट्रेक्टर अपने कार्मिकों के साथ कार्य कराते हुए मौके पर उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: बरेका में विशेष अभियान-3.0 के अंतर्गत स्वच्छता अभियान व जागरुकता का संदेश
No comments:
Post a Comment