Latest News

Wednesday, October 11, 2023

पठानकोट समेत कई अन्य हमलों की साजिश रचने वाले आतंकी शाहिद लतीफ का अंत

नई दिल्ली: भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी की सूची में शामिल शाहिद लतीफ को 'छोटा शहीद भाईऔर 'नूर अल दीनके नाम से भी जाना जाता रहा है। अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान में आतंकी शाहिद की हत्या कर दी है। उग्रवादी शाहिद लतीफ पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड के साथ कई अन्य साजिशों में शामिल था। 


यह भी पढ़ें: ये राशियां रहें सावधान, हो सकता है नुकसान, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल

1993 में कश्मीर घाटी में शाहिद लतीफ ने घुसपैठ की। एक साल बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह 2010 तक जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर के साथ जम्मू की कोट भलवाल जेल में बंद रहा। रिहाई के बाद 2010 में उसे पाकिस्तान भेज दिया गया। वहां जाकर वह आतंकी साजिशों में शामिल हो गया।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट फारुख नगर, गुड़गांव में आयोजित फ्रेशर पार्टी 2023 में भारत के मशहूर और बॉलीवुड के लोकप्रिय डीजे अकील ने मचाया धमाल

41 साल के शाहिद लतीफ के जम्मू-कश्मीर के कई आतंकियों से कनेक्शन थे। उसने प्रदेश में आतंकवादियों संगठनों के साथ मिलकर कई हमलों को अंजाम दिया। माना जाता है कि लतीफ जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर रहा। उसने पठानकोट आतंकी हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब पाकिस्तान के प्रांत पंजाब के शहर सियालकोट की एक मस्जिद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।


यह भी पढ़ें: सीआईएसएफ एएसजी वाराणसी हवाई अड्डे ने वाराणसी जिले के आराजीलाइन ब्लॉक में "मेरी माटी मेरा देश" अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया


कई साजिशों में था शामिल

दो जनवरी, 2016 को जैश के आतंकियों ने पठानकोट में एयरबेस पर हमला कर दिया था। इसमें सात जवान शहीद हो गए थे। तीन दिन तक कॉम्बिंग ऑपरेशन चला था। लतीफ आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक प्रमुख सदस्य था। उसने ही चारों आतंकवादियों को पठानकोट भेजा था।

 यह भी पढ़ें: वायरल फीवर की प्राथमिक जांच व उपचार के लिए हेल्थ एंड वेलनेस पर ज़ोर"

एनआईए की जांच में पाया गया था कि हमले को अंजाम देने के लिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के मास्टरमाइंड और आका सभी पाकिस्तान में स्थित थे। वहींशाहिद लतीफ पर उन आतंकियों में भी शामिल होने का आरोप हैजिन्होंने 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान को अगवा किया था। लतीफ पाकिस्तान के गुजरांवाला के अमीनाबाद कस्बे के मोर गांव का रहने वाला था। शाहिद लतीफ को जैश के लॉन्चिंग कमांडर के तौर पर जाना जाता है।

No comments:

Post a Comment