Latest News

Monday, October 30, 2023

मंडलायुक्त ने उप राष्ट्रपति के वाराणसी आगमन के संबंध में बैठक करके तैयारियों का जायजा लिया

वाराणसी: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कमिश्नरी सभागार में आयोजित बैठक में आगामी दो नवम्बर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान उनके रूट स्थलों, गंगा आरती के दौरान घाटों पर उचित प्रबंध करते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। 


यह भी पढ़ें: अराजीलाइन, चोलापुर व मिसिरपुर सीएचसी के अधीक्षक से मांगा गया स्पष्टीकरण

मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जनपद आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था, प्रस्तावित निरीक्षण के संबंध में संबंधित विभागों से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। मंडलायुक्त ने आगामी देव दीपावली की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक भी आयोजित की जिसमें उन्होंने ने पूरे आयोजन को लेकर उचित तैयारी करने हेतु निर्देशित किया ताकि सभी स्तर पर चाक चौबंद व्यवस्था की जा सके। उन्होंने आने वाली भीड़ के उचित प्रबंधन, सुरक्षा प्लान, दिया तेल बाती हेतु उचित प्रबंध करने को कहा। विभिन्न नदियों व तालाबों पर जलने वाले दिये हेतु उचित प्रबंधन करने हेतु पर्यटन विभाग को निर्देशित किया। 

यह भी पढ़ें: यूपी हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में वाराणसी लगातार छठी बार पहले स्थान पर

मंडलायुक्त ने नगर निगम को घाटों पर ज़मी सिल्ट हटाने, घाटों पर लगी लाइटिंग को ठीक करते हुए उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। शहर में लगातार सफाई अभियान चलाते हुए शहर की सभी लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु भी निर्देशित किया। सीसीटीवी व सार्वजनिक संबोधन प्रणाली को चेक करा लें की वो अच्छे से कार्य कर रहे हों। एलईडी को चेक करते हुए उनपर लगातार आरती, पुराने आयोजन चलाते रहें। दशाश्वमेध व राजघाट पर वाहन पार्किंग स्थल बनाने, एम्बुलेंस व वाटर एम्बुलेंस का उचित प्रबंध करने, आतिशबाजी व लाइट साउंड शो की उचित व्यवस्था हेतु भी निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने कहा कि देव दीपावली व गंगा आरती समितियों के साथ बैठक करते हुए पूरे आयोजन के संबंध में जानकारियां साझा करते रहें। नमो घाट, राजघाट व सामनेघाट पर रैम्प व जेटी लगाते हुए वहाँ उचित प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया। 

यह भी पढ़ें: कबड्डी के रोमांचक मुकाबले में महादेव के छात्रों ने सीएट कालेज को हरा जीता चैंपियन का खिताब

मंडलायुक्त ने बताया कि आगामी देव दीपावली पर काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों के कार्यक्रम आर पी घाट पर 23 से 26 नवंबर से आयोजित होंगे तथा राजघाट पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे इस संबंध में पुलिस विभाग को अपनी उचित व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, नवागत नगर आयुक्त अक्षत वर्मा समेत पर्यटन, लोकनिर्माण, बिजली, नगर निगम समेत पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: सफाई पर होगा विशेष ध्यान, शासन की योजनाओं को देगें मुर्त रूप

No comments:

Post a Comment