वाराणसी: विकास प्राधिकरण की टीम ने बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए निर्मित हो रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन लगाकर निर्माण ध्वस्त करा दिया। इससे बिल्डरों और कोलोनिजरों में खलबली मची रही।
यह भी पढ़ें: इन 2 राशियों के लिए 'मंगल' का दिन भारी, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का राशिफल
आपको बता दें कि सारनाथ वार्ड के मौजा-घूरहुपुर में लगभग 8 बीघा में अमीर चंद पटेल की ओर से बिना ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध प्लाटिंग विकसित की जा
रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर जोनल अधिकारी देवचन्द राम के नेतृत्व में
प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। जेसीबी मशीन लगाकर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करा दी गई।
यह भी पढ़ें: एक नजर इधर भी सरकार, इस रास्ते से जाने पर मरीज को अस्पताल में डॉक्टर से पहले ही भगवान मिल जाते हैं
वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि विकास प्राधिकरण
से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण की ओर से
सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: अपर निदेशक व सीएमओ ने किया आईएमआई 5.0 के तीसरे चरण का शुभारंभ
No comments:
Post a Comment