वाराणसी: यूपी के बलिया जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हाईवे किनारे एक खेत में बंद पड़े सूटकेस में टुकड़ों में किशोरी की सड़ी-गली लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
यह भी पढ़ें: महादेव पीजी कॉलेज में एनसीसी का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि सूटकेस में लाश किसकी है। शव के टुकड़े पूरी तरह से सड़ चुके हैं। इधर, सूटकेस में लाश मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी सोनभद्र-चंदौली की सीमा पर एक ऐसी ही लाश पुलिस को सूटकेस में मिली थी। जिसका खुलासा आज तक नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें: इन 3 राशियों के लिए शानदार रहेगा महानवमी का दिन, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल
No comments:
Post a Comment