वाराणसी: जहा एक तरफ शासन में बैठे लोगो के ऊपर हर तरह से शिकंजा कसने में लगे हुए है सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तो दूसरी तरफ इसी शासन में बैठे अधिकारी और कर्मचारी शासनादेश की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नही छोड़ रहें है।
यह भी पढ़ें: महापौर अशोक कुमार तिवारी ने रथयात्रा चैराहा से मण्डुआडीह फ्लाईओवर तक मार्ग प्रकाश के कार्य का किया लोकार्पण
ऐसा ही एक नजारा विकास खण्ड चिरईगांव में देखने को मिला है जहा ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी 2018 से अब तक जमे हुए है जब की उनके बाद आए सचिव का यहां से तबादला हो चुका है इतना ही नही जिस जगह वो गए थे वहा से भी जा चुके है. लेकिन ये अभी तक अपनी जगह पर काबिज है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है कि ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी का कहते है मेरी ऊपर से बातचीत है इस लिए सबका भले ही तबादला हो जाय हम यही पर रहेंगे जब तक चाहेंगे। अब तो मौजूदा हालात को देखते हुए यही लग रहा है कि इन लोगों ने जो कहा है वो सच ही है।
No comments:
Post a Comment