वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के मादक पदार्थों की अवैध बिक्री, अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रामजग यादव उर्फ जग्गू पुत्र सोमारू ग्राम अढारे सोनबरसा थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी को पानी टंकी के तिराहे के पास अमौली जाने वाले रास्ते पर थाना चौबेपुर से दिनांक 23.10.2023 को समय करीब 21.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 01 किलो 400 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर में मु0अ0स0-578 /2023 धारा 8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मिथिलेश कुमार थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 ब्रज किशोर यादव थाना पौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 प्रमोद कुमार थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment