वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0468/23 धारा 379/420/411 भा०व०वि० से संबंधित पाछित अभियुक्त अनिल कुमार सोनकर पुत्र कैलाश प्रसाद सोनकर निवासी न० 10-8/27 एके-6 गिलट बाजार शिवपुर कोर्ट थाना शिवपुर कमि० वाराणसी को दिनांक 16.10.2023 को समय करीब 23.50 बजे वरुणापुल ढलान थाना कैण्ट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गयी 01 अदद मोटरसाइकिल को बरामद किया गया उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त अनिल कुमार सोनकर ने बताया कि मैंने यह गाडी वरुणा विहार कॉलोनी से दिनांक- 11/10/ 23 को रात के समय चुराया था और मोटरसाइकिल का पीछे का नंबर प्लेट निकाल दिया ताकि पुलिस व वाहन मोटरसाइकिल मालिक इस गाड़ी को पहचान न सके मैं मोटरसाइकिल चलाना नहीं जानता हूं इसलिए पैदल ही मोटरसाइकिल धकेल कर सुरक्षित स्थान पर छुपाने के लिए पहाड़िया की तरफ जा रहा था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: चोलापुर पुलिस ने दहेज हत्या के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त श्यामजीत प्रजापति को किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 गौरव कुमार सिंह थाना कण्ट कमिश्नरेट वाराणसी. का0 सुरेंद्र यादव थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, का0 आशीष मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्ररेट वाराणसी, का0 सचिन मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अंकित कुमार मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: इन जातकों को होगा धन लाभ, पढ़ें आज का राशिफल
No comments:
Post a Comment