Latest News

Thursday, October 12, 2023

महादेव पीजी कॉलेज से निकाली गई अमृत कलश यात्रा, एनडीआरफ ने आपदा में बचाव का किया प्रदर्शन

 वाराणसी: महादेव पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवायोजन और एनसीसी की ओर से गुरुवार को "अपनी माटी अपना देश" कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गईं। इस अवसर पर एनडीआरएफ के 11वीं बटालियन द्वारा बच्चों को आपदा एवम बचाव के मद्देनजर महत्त्वपूर्ण गुण सिखाए गए। 


यह भी पढ़ें: तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रेल उपकरण प्रदर्शनी 2023 में बनारस रेल इंजन कारखाना द्वारा प्रदर्शित रनिंग लोको मॉडल बना आकर्षण का केंद्र

इसके पूर्व कालेज परिसर में रखे अमृत कलश में कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह, प्रथम महिला सीमा सिंह, प्राचार्य डा. दयाशंकर सिंह, एनडीआरफ के अनिल सिंह आदि ने कलश में अक्षत पुष्प और गांव की पवित्र मिट्टी डालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात हजारों छात्रों ने अपने अपने घर से लाए मिट्टी और चावल को अमृत कलश में डालकर देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को नमन किया। 

इसके बाद कालेज परिसर से अमृत कलश यात्रा निकाली गई जो बरियासनपुर, सन्दहा, रिंग रोड, चिरई गांव ब्लॉक होते पुनः कालेज पहुंचीं जहां जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित चिरईगांव ब्लाक के बीडीओ राजेश बहादुर सिंह, एडीओ दुर्गेश सिंह को कालेज के प्रबंधक अजय सिंह द्वारा गोल्डन अमृत कलश सौंपा गया। 

यह भी पढ़ें: डेंगू के नाम पर निजी अस्पतालों में हो रही लूट की जांच एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ करेंगे

उन्होंने बताया कि यह कलश जिले को प्रेषित किया जायेगा वहां से यह लखनऊ और अंत में देश की राजधानी दिल्ली जायेगा। इस अवसर पर कालेज परिसर में 11एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर अनिल सिंह के साथ पहुंचीं टीम ने छात्रों को डेमो के माध्यम से आपदा में बचाव संबंधी कई महत्त्वपूर्ण गुण सिखाए गए। 

बच्चों को खुद मंच पर बुलाकर उन्हे हार्ट अटैक के दौरान सीपीआर देने की विधि, बाढ़ या भूकंप में बचाव के गुण समेत हर वह विधि बताई गई जो जीवन और मौत के बीच कुछ मिनट या सेकेंड के गोल्डन पीरियड में प्रयोग कर हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती है। 

यह भी पढ़ें: महिला मोर्चा ने शुरू किया वरिष्ठ कार्यकर्ता संपर्क सम्मान अभियान

संचालन डाक्टर गौरव मिश्र ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर रेखा सिंह, डाक्टर संजय सिंह ,पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकनाथ पाण्डेय, डॉ. मारूत नंदन मिश्र, अवनीश सिंह, डाक्टर भीम शंकर मिश्र, डॉक्टर मोहन सिंह, डॉ. राजेश कुमार, एनसीसी ट्रेनर जितेंद्र मौर्य, प्रियंका यादव, डॉ. धीरेन्द्र तिवारी, संतोष मौर्य, विकास सिंह, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की सभा में गरजे स्वामी जितेन्द्रानंद, कहा हमास के समर्थक हैं भारत विरोधी

No comments:

Post a Comment