केराकत जौनपुर: विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत नुआंव ग्राम सभा के चरहुवा में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर दो मनबढ़ कथित प्रधान प्रतिनिधि बनकर गांव के शिक्षक से पुरानी रंजिश को लेकर फर्जी आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारी से बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिया। जो की चर्चा में बना हुआ हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया की किंग बनी भारतीय हॉकी टीम, जापान को 5-1 से मात देकर जीता गोल्ड
मालूम हो कि बराईं गांव के शिक्षक अरविंद सिंह दूसरे गांव नुआंव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक है। गुरुवार को दोपहर बाद बराईं गांव महिला प्रधान चंदा के देवर विशाल सिंह, चेले भोलू सिंह विद्यालय पहुंचे। वहां शिक्षक के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए, मौजूद शिक्षकों से रजिस्टर की मांग करने लगे। शिक्षकों ने देने से मना कर दिया। इससे आगबबूला होकर मनबढ़ों ने शिक्षक को गाली गुप्ता जमकर दी, फिर बीईओ एके झा से बातचीत करके ऑडियो वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें: चोलापुर पुलिस ने 02 नफर वारण्टीयों को किया गिरफ्तार
शुक्रवार को वायरल ऑडियो के बाद जब शिक्षक अरविंद से बात की गई तो शिक्षक ने बताया कि दोनों युवक मनबढ़ किस्म के हैं। गुरुवार को तबियत खराब हुई तो दोपहर बाद डॉक्टर को दिखाने के लिए चला गया। इतने में दोनों मनबढ़ किस्म के विद्यालय पहुंच गए। जमकर बवाल काटा। विशाल की भाभी को पंचायत चुनाव में वोट नहीं दिया था। जिसकी वजह से फर्जी मनगढ़ंत आरोप लगाकर मेरी छवि को धूमिल कर रहा है।
यह भी पढ़ें: मिर्जामुराद पुलिस ने मुकदमें में वांछित अभियुक्त जीतलाल यादव को किया गिरफ्तार
उक्त व्यक्ति सेना में ट्रेनिंग लेने के बाद बार्डर इलाके में पोस्टिंग होने से भाग चुका हैं, गांव में लोगों से कहता है, हथियार चलाने में निपुण हूं। जल्दी ही निपटा दूंगा। मनबढ़ो के डराने, बदनाम की साजिश को शिक्षक संघ को बता दिया हैं। इस संबंध में बीईओ ने बताया कि हां किसी ने फोन पर शिकायत की थी। अगर शिक्षक को कोई परेशानी है, तो सीधे संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: राज्य सूचना आयोग ने सूचना न देने पर अधिकारियों पर लगा 2 करोड़ 18 लाख 75 हजार का अर्थदंड
No comments:
Post a Comment