वाराणसी: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में रविवार को सैकड़ों छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया है. इस दौरान छात्रों ने हाथों में वी स्टैंड फिलिस्तीन, AMU स्टैंड फिलिस्तीन के साथ तरह-तरह के पोस्टर बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें: देवरिया कांड का मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा गिरफ्तार, हत्या में शामिल राइफल भी बरामद
पीएम नरेन्द्र मोदी ने इजराइल का किया है समर्थन
इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने अल्लाह हू
अकबर के नारों के साथ तरह-तरह के धार्मिक नारे भी लगाए. आपको बता दें कि इजराइल और
फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल
का समर्थन किया है. तो वहीं, दूसरी ओर अलीगढ़ मुस्लिम
विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया जा रहा
है.
यह भी पढ़ें: लालपुर पाण्डेयपुर ने बुजुर्ग महिला से हुई चेन स्नेचिंग की घटना का 24 घण्टे के अंदर किया सफल अनावरण
सभी लोग चुप्पी साधे
पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि जिस
तरह इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर हमले किए जा रहे हैं, यह सही
नहीं है. छात्रों ने कहा कि जब यूक्रेन पर हमला होता है तो देश और दुनिया यूक्रेन
के समर्थन में आ जाती है. अब फिलिस्तीन पर इस समय संकट है तो किसी भी राजनेता या
अन्य समाज का ढिंढोरा पीटने वाले लोग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: हमास के रॉकेट हमले में इजरायल में 300 से ज्यादा की मौत; नेतन्याहू की सेना का भी जबरदस्त रिएक्शन
फिलिस्तीन के लिए मांगी दुआएंछात्रों ने कहा कि आज फिलिस्तीन संकट में है. ऐसे में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के समस्त छात्र फिलिस्तीन के साथ खड़े हुए हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment